क्लेबसिएला न्यूमोनिया बीमारी से पीडि़त
उज्जैन में जन्म के तीन दिन बाद ही बीमारी ने लिया चपेट में
अक्षरविश्व न्यूज . इंदौर इंदौर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में क्लेबसिएला न्यूमोनिया नामक बिमारी से जूझ रहे नवजात ने 21 दिन तक एनआईसीयू में एडमिट रहने के बाद जिंदगी की जंग जीत ली। इस दौरान उसे सभी से दूर रखा और सिर्फ मां को फीडिंग के लिए उसके पास जाने की इजाजत थी।
उज्जैन के हॉस्पिटल में जन्म के तीसरे दिन ही नवजात जानलेवा बैक्टीरिया (क्लेबसिएला न्यूमोनिया) की चपेट में गया था। पूरा मामला उज्जैन के अवंतीपुरा में रहने वाले दंपती विनय-हर्षा सोनी (33) का है। उनकी यह तीसरी संतान (मेल) है। दो बेटियां अधीरा (8) और इशाती (4) हैं। तीनों ही बच्चे सीजर से हुए हैं। विनय सोनी की ज्वेलरी की दुकान है। दो माह पहले हर्षा की डिलीवरी उज्जैन के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हुई। जन्म के दौरान बच्चे का वजन औसत से कम (1900 ग्राम) था।