सरकारी जमीन पर प्लॉट दिखाकर 8 लाख की रुपए धोखाधड़ी

उज्जैन। तीन लोगों ने दानीगेट निवासी युवक को सरकारी जमीन पर कॉलोनी का प्लॉट बताकर 8 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की जिसकी शिकायत नागझिरी थाने में दर्ज कराई गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने बताया कि हिमांशु पिता रामकुमार सारवान 32 वर्ष निवासी दानगेट सिद्धसेन मार्ग को वर्ष 2014 में पुनीत जैन निवासी एमआर5 ग्रेटर रतन एवेन्यू, प्रिया नागर निवासी कृष्णकुंज लालपुर और अजय साहू निवासी फाजलपुरा ने भूमि सर्वे नं. 39 ग्राम हामूखेड़ी में कालोनी का प्लॉट बताकर 8 लाख 10 हजार रुपये लिये।

जब हिमांशु को पता चला कि जो प्लाट उक्त लोगों ने दिखाया था वह शासकीय भूमि है। इस पर हिमांशु ने अपने रुपये वापस मांगे लेकिन तीनों लोगों ने रुपये न लौटाते हुए उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। हिमांशु ने नागझिरी थाने में पुनीत जैन, प्रिया नागर और अजय साहू के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया।










