Advertisement

दिल्ली के लिए नई सुपरफास्ट ट्रेन की तैयारी…!

सप्ताह में चार दिन वाया उज्जैन होकर चलेगी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। राजधानी दिल्ली और उज्जैन-इंदौर के बीच ट्रेनों में लगातार बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे दोनों शहरों के बीच एक ट्रेन को नियमित करने की तैयारी कर रहा है। इंदौर-दिल्ली के बीच वाया रतलाम होकर चल रही त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को अगले दो महीने में नियमित कर सकता है। रेलवे ने इस ट्रेन को नियमित करने के लिए आंतरिक सहमति दे दी है।

 

वर्तमान में नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 20957 सप्ताह में तीन दिन रविवार, बुधवार और शुक्रवार को इंदौर से शाम 4.45 बजे चलती है। जो अगले दिन सुबह 4.30 बजे राजधानी दिल्ली पहुंचती है। इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 20958 सप्ताह में सोमवार, गुरुवार और शनिवार नई दिल्ली स्टेशन से शाम 7.15 बजे चलती है, जो अगले दिन सुबह 6.45 बजे इंदौर पहुंचती है। अभी ये ट्रेनें सप्ताह में तीन दिन वाया रतलाम होकर चलती है। इस ट्रेन को नियमित करने की तैयारी हो चुकी है। इस पर रेलवे ने आंतरिक सहमति दे दी है।

Advertisement

लंबे समय से हो रही मांग

उज्जैन में दर्शनार्थियों के बढ़ती भीड़ के चलते इस ट्रेन को उज्जैन को चलाने का निर्णय लिया है। अभी इंटरसिटी एक्सप्रेस और मालवा एक्सप्रेस इंदौर से दिल्ली के बीच नियमित चलती है। लेकिन इन ट्रेनों में उज्जैन दर्शन करने के लिए आने वाले यात्रियों की ज्यादा भीड़ होती है। इसके चलते दिल्ली और इंदौर जाने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में बहुत दिक्कत होती है। दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी को देखते हुए ही रेलवे इस ट्रेन को नियमित करने जा रहा है।

Advertisement

रेलवे से जुड़े सूत्रों का कहना है कि, इंदौर के अलावा उज्जैन से भी एक नियमित दिल्ली की ट्रेन की डिमांड की जा रही थी। क्योंकि महाकाल लोक बनने के बाद यहां दर्शनार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है। जब ये ट्रेन वाया उज्जैन होकर चलेगी तक इसके किराए में बदलाव देखने को मिल सकता हैं। सभी मंजूरी अनुमति मिलने के बाद सुपरफास्ट ट्रेन की अगस्त के अंत तक नियमित होने की संभावना जताई जा रही है। स्वीकृति मिलने के बाद ट्रेन का आधिकारिक टाइम टेबल रेलवे जारी करेगा। इस ट्रेन को नियमित करने को लेकर लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे। अब जाकर रेलवे ने ट्रेन नियमित करने का निर्णय लिया है।

Related Articles