उन्हेल थाने में पकड़ाये बदमाशों ने माधव नगर क्षेत्र की वारदातें कबूलीं

By AV News

उज्जैन। धोखाधड़ी और चोरी के आदतन अपराधियों को उन्हेल पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर लिया था। उन्हेल पुलिस की जांच पूरी होने के बाद उक्त बदमाशों को माधव नगर पुलिस ने रिमाण्ड पर लेकर अपने थाना क्षेत्र की वारदातों में पूछताछ करने के बाद 2 लाख 76 हजार रुपये के सोने के आभूषण बरामद किये हैं।

उन्हेल थाने के अपराध क्रमांक 240/ 24 धारा 420 भादवि में गिरफ्तार आरोपी देव उफऱ् देवीलाल पिता चुन्नीलाल 37 साल निवासी ग्राम नामली जिला रतलाम, धरमु उफऱ् बाया पिता विजय 19 साल निवासी रतलाम, सूरज पिता सोनू 19 साल निवासी रतलाम को 31 जुलाई को प्रोडक्शन वारंट पर थाना माधव नगर के अपराध क्रमांक 92/24 धारा 420,406 में थाने लाया गया। 2 दिन की पुलिस रिमांड में आरोपियों से घटना के बारे में पूछताछ की।

आरोपियों द्वारा थाना माधव नगर के तीन धोखाधड़ी की घटना अपराध क्रमांक 92/24 धारा 420,34 भादवि, अपराध क्रमांक 257/23 धारा 406, 420 भादवि, अपराध क्रमांक 6/23 धारा 420 भादवि की घटना करना स्वीकार किया। पूछताछ के बाद बदमाशों से पुलिस ने रतलाम से अपराध में गये सोने के कंगन कीमत 150000 रुपए, सोने के टॉप्स कीमत 16000, तीन सोने की अंगूठी कीमत 45000 रुपए, एक सोने की चेन कीमत 65000 कुल कीमत 276,000 रुपये का जब्त किया गया।

Share This Article