दक्षिण भारत के लिए चलेगी भारत गौरव ट्रेन

By AV News

4 सितंबर को निकलेगी, 10 दिन में यात्रा पूरी होगी

उज्जैन। इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉर्पोरेशन दक्षिण भारत के लिए भारत गौरव ट्रेन यात्रा आयोजित कर रहा है। इंदौर से 4 सितंबर को दक्षिण भारत के लिए भारत गौरव ट्रेन रवाना होगी। ट्रेन पर्यटकों को तिरूपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्या कुमारी और त्रिवेंद्रम के दर्शन कराएगी। इस पर्यटक ट्रेन में यात्री इंदौर के अलावा देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी और नागपुर से सवार हो सकेंगे।

ट्रेन की स्लीपर श्रेणी का प्रति व्यक्ति किराया 18 हजार 200, थर्ड एसी श्रेणी का 30 हजार 250 और सेकेंड एसी श्रेणी का किराया 40 हजार रुपए निर्धारित किया गया है। विशेष एलएचबी रैक वाली इस ट्रेन में लोगों को आरामदायक रेल यात्रा, ऑन बोर्ड और ऑफ बोर्ड भोजन, सडक़ परिवहन और अच्छी बसों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, रुकने की व्यवस्था, टूर एस्कॉर्ट, यात्रा बीमा, सुरक्षा और हाउस कीपिंग जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट या इंदौर स्टेशन के प्लेटफॉर्म-एक स्थित केंद्र पर जाकर बुकिंग करवा सकते हैं।

Share This Article