जन स्वास्थ्य रक्षकों ने विधायक मालवीय को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। जन स्वास्थ्य रक्षकों का आंगनवाड़ी सह ग्राम आरोग्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मित्र के रूप में सदुपयोग किया जाए। इस मांग को लेकर मध्यप्रदेश जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बीएल प्रजापति के नेतृत्व में घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीश मालवीय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

विधायक मालवीय ने ज्ञापन लेने के पश्चात जन स्वास्थ्य रक्षकों से कहा कि आपकी मांग वर्षों से लंबित हैं। मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व स्वास्थ्य मंत्री जी को पत्र लिखकर आपकी इस बात का समर्थन करूंगा साथ ही आपका प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिल सके इसके लिए बात भी करूंगा।

इस अवसर पर कमल निम्बोला, जमनालाल कपासिया, जसवंत सिंह डांगरा, लोकेंद्र सिंह, गोकुल नांगले, सेवाराम पंवार, सीताराम, करण सिंह गुर्जर, विक्रम गेहलोत, अजय सोलंकी, राधेश्याम सोलंकी, वेदप्रकाश तिवारी सहित सहित बड़ी संख्या में जन स्वास्थ्य रक्षक उपस्थित थे। जानकारी जिला अध्यक्ष बाबुलाल आंजना ने दी।

Share This Article