मांगों को लेकर अतिथि व्याख्याताओं ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

By AV News

उज्जैन। पॉलीटेक्निक कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार को पॉलीटेक्निक अतिथि व्याख्याता संघ मप्र के तत्वावधान में उज्जैन पालीटेक्निक कॉलेज उज्जैन के अतिथि व्याख्याताओं ने ज्ञापन दिया।

इसमें संघ के अध्यक्ष ऋ षभ पस्टारिया द्वारा तकनीकी अतिथि व्याख्याताओं की विभिन्न समस्याओं का निराकरण कर मांगों को पूरा किए जाने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि सभी अतिथि व्याख्याताओं को साप्ताहिक अवकाश एवं सरकारी अवकाश जिसमें 15 अगस्त, 26 जनवरी, 2 अक्टूबर इत्यादि अवकाश आदि का वेतनमान दिया जाए, क्योंकि वेतनमान काटने हेतु विभागीय अधिकारियों के पास कोई स्पष्ट लिखित नियमावली नहीं है फिर भी मनमाने ढंग से विगत 5 अक्टूबर 2023 से उपरोक्त का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

दैनिक वेतन भोगियों को भी साप्ताहिक अवकाश एवं सरकारी अवकाश का लाभ मिलता हैं, ऐसे में हमें भी दिया जाए और 12 माह सतत फिक्स 50 हजार रुपए प्रति माह वेतनमान का लाभ दिया जाए। इस अवसर पर पालीटेक्निक कॉलेज उज्जैन के दुर्गेश मर्सकोले, रामवीर चंदेल, चंद्रेश जंगलवा, पूजा सक्सेना, दिपन्ती मारोठिया, नम्रता खोटे, सौरभ श्रीवास्तव एवं सभी तकनीकी अतिथि व्याख्याता उपस्थित रहे।

Share This Article