श्रावण माह की चतुर्थ सवारी:भगवान उमामहेश स्वरूप में भक्तों को देंगे दर्शन

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। महाकालेश्वर भगवान की श्रावण-भादौ माह में निकलने वाली सवारी के क्रम में श्रावण माह के सोमवार को शाम 4 बजे चौथी सवारी निकलेगी।

भगवान महाकालेश्वर बैलगाड़ी में नंदी पर विराजमान होकर उमा-महेश स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे। पालकी में चन्द्रमौलेश्वर, हाथी पर मनमहेश, गरूड रथ पर शिव तांडव प्रतिमा, नंदी रथ पर उमा महेश स्वरूप में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में विधिवत पूजन-अर्चन होने के बाद भगवान नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा भगवान को सलामी दी जाएगी। सवारी शिप्रातट रामघाट पहुंचेगी। भगवान महाकाल का क्षिप्रा के जल से अभिषेक एवं पूजा-अर्चन होगा। पूजन-अर्चन के बाद सवारी निर्धारित मार्गों से होते हुए महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।

घसिया बाजा नृत्य दल सम्मिलित होगा

सवारी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के माध्यम से भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी में जनजातीय कलाकारों का दल भी सहभागिता करेगा। सोमवार को 12 अगस्त को घासी जनजातीय घसिया बाजा नृत्य सीधी का दल श्री महाकालेश्वर भगवान की चौथी सवारी में पालकी के आगे भजन मंडलियों के साथ अपनी प्रस्तुति देते हुए चलेगा।

पांच मंत्री शामिल होंगे
प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत,महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया भगवान, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री कृष्णा गौर, पशुपालन एवे डेयरी मंत्री लखन पटेल और कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल महाकालेश्वर की सवारी में शामिल होंगे।

Share This Article