सावन सोमवार : महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु…

35 कावड़ यात्रा भी मंदिर पहुंची, यातायात व्यवस्था ध्वस्त
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। सावन माह के चौथे सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में अचानक वृद्धि हो गई। स्थिति यह थी कि मानसरोवर धाम स्थित सामान्य प्रवेश द्वार और गेट नं. 4 वीआईपी, नियमित श्रद्धालु व कावडिय़ों के प्रवेश द्वार पर भी कतार लगी थी। मंदिर प्रबंधन का कहना था कि दो दिन अवकाश के कारण बड़ी संख्या में देश भर के श्रद्धालु देवदर्शन के लिये उज्जैन पहुंचे हैं।

महाकालेश्वर मंदिर के आसपास मंदिर दर्शन करने व लौटने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी जा रही थी। अप्रत्याशित भीड़ को देखकर मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड के अलावा पुलिसकर्मी भी परेशान नजर आये। एक तरफ सामान्य दर्शनार्थियों की कतार लंबी होती जा रही थी तो वहीं दूसरी ओर वीआईपी, प्रोटोकॉल, नियमित व कावडिय़ों के प्रवेश द्वार गेट नंबर 4 पर भी भीड़ बढऩे के कारण लोगों की लाइन लगवाना पड़ी।
एक तरफ निर्गम गेट से श्रद्धालु भगवान के दर्शनों के बाद बड़ा गणेश व हरसिद्धिमार्ग की तरफ आवागमन कर रहे थे वहीं दूसरी ओर से आ रही कावड़ यात्रा व गेट नंबर 4 से दर्शनों के लिये जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ थी इस कारण महाकाल घाटी से लेकर हरसिद्धि चौराहे तक भीड़ का दबाव सबसे अधिक है।
स्थिति यह है कि इस मार्ग से पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। इधर महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच ई रिक्शा, ऑटो चालक भी पहुंच गये जिस कारण हरसिद्धि चौराहा से चारधाम मंदिर, नृसिंहघाट और हरसिद्धि की पाल तरफ जाने वाले मार्ग के साथ ही कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा और मंदिर के आसपास की गलियों में यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई। यही स्थिति रामघाट, रामानुजकोट, दानीगेट वाले रास्तों की भी थी।
शीघ्र दर्शन का जुगाड़, 100 रुपये का कुर्ता-टीशर्ट
अलग-अलग स्थानों से कावड़ लेकर महाकालेश्वर मंदिर में पवित्र नदियों का जल अर्पण करने वाले कावड़ यात्रियों को मंदिर समिति द्वारा गेट नंबर 4 से प्रवेश दिया जा रहा है। सामान्य दर्शनार्थियों को जहां मानसरोवर गेट से टनल के रास्ते मंदिर में भगवान के दर्शन हो रहे हैं इस व्यवस्था में एक व्यक्ति को 3 से 4 घंटों में भगवान के दर्शन हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर गेट नंबर 4 से करीब 1 घंटे में दर्शन सुविधा है।
हर व्यक्ति भगवान के शीघ्र दर्शन करना चाहता है हालांकि इसके लिये मंदिर समिति द्वारा 250 रुपये शीघ्र दर्शन की व्यवस्था की है, लेकिन अब मंदिर के आसपास फूल प्रसाद व अन्य दुकानें संचालित करने वालों ने श्रद्धालुओं को शीघ्र दर्शन की नई जुगाड़ बता दी है।
दुकानदारों द्वारा लोगों को अपनी दुकान से फूल प्रसाद खरीदने के साथ ही 100 रुपये में मिलने वाली जय महाकाल लिखे कुर्ते व टीशर्ट पहनकर कावड़ यात्रियों के साथ शीघ्र दर्शन गेट से मंदिर में प्रवेश कर भगवान के दर्शनों की जुगाड़ बताई है। अब अनेक लोग उक्त कुर्ता टीशर्ट पहनकर कावडिय़ों के साथ मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं।








