जिला स्तरीय बेंच प्रेस व डेडलिफ्ट महिला, पुरुष चैंपियनशिप कल

चैंपियनशिप में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए पावर लिफ्टरों का होगा महामुकाबलाउज्जैन। मप्र पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन इंदौर के तत्वावधान में उज्जैन जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा 26वीं जिला स्तरीय क्लासिक बेंच प्रेस व डेड लिफ्ट सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर्स, महिला/पुरुष बेस्ट लिफ्ट अवार्ड, स्ट्रांग मैन वूमेन चैंपियनशिप का आयोजन 13 अगस्त को क्षीरसागर कुश्ती एरिना पर होगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन अध्यक्ष जयसिंह यादव व सचिव कमल नंदवाना ने बताया कि चैंपियनशिप का सुबह 10 बजे से होगा। चैंपियनशिप में आगामी 13 से 15 सितंबर भोपाल में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय क्लासिक व इक्विप्ड बेंच प्रेस हेतु सिलेक्शन भी किया जाएगा। चैंपियनशिप में उज्जैन, बडऩगर, नागदा, खाचरौद, तराना, महिदपुर सहित जिले से लगभग 262 खिलाड़ी सहभागिता करेंगे।
प्रतियोगिता अलग-अलग 6 स्टेजों पर संचालित की जाएगी। उज्जैन के सभी खिलाडिय़ों का वजन/पंजीयन 12 अगस्त को स्वस्थ संसार व्यायाम केंद्र तरणताल परिसर पर होगा। सभी तहसील के खिलाडिय़ों का वजन/पंजीयन मंगलवार सुबह 8-9 बजे के मध्य क्षीरसागर कुश्ती एरीना पर होगा।
चैंपियनशिप में आकर्षण का केंद्र स्ट्रांग मेन/वूमेन, बेस्ट लिफ्टर आकर्षित अवार्ड जो वर्ग समूह सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर्स बेंच प्रेस व डेडलिफ्ट दोनों स्पर्धा में खिताबी पुरस्कार पृथक-पृथक दिए जाएंगे। चैंपियनशिप में निर्णय की अहम भूमिका अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर संजीव राजदान, स्टेट रेफरी दिलीप भूरिया, राजू लश्करी, अंबिकेश तिवारी, भीमसेन शर्मा आदि निभाएंगे।