Advertisement

अभी तेज बारिश नहीं, रिमझिम का दौर जारी रहेगा

सिस्टम कमजोर होने से जोरदार बरसात नहीं

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। मानसून सीजन के 50 दिन पूरे हो चुके। इतने दिनों में महज 19 इंच बारिश हो पाई, जो गत वर्ष की तुलना में करीब 2 इंच कम है। सिस्टम के कमजोर होने से जोरदार बरसात नहीं हो रही है। फिलहाल तेज बारिश के कोई आसार नहीं है। वर्षा का रिमझिम का दौर ही जारी रहेगा।

 

Advertisement

इस वर्ष के मानसून सीजन जुलाई कमजोर रहने के बाद अगस्त से बड़ी आस थी, लेकिन इस महीने के बचे हुए दिनों में भी जोरदार बारिश के आसार अभी नहीं दिख रहे। बीत तीन-चार दिनों से फुहारों का दौर चल रहा है। चंद कदमों की दूरी पर कहीं फुहार मिलती तो कहीं सूखा। हवा से मौसम में ठंडक महसूस हो रही थी।

Advertisement

पानी गिरने के दिन ज्यादा, लेकिन बारिश कम हुई: जुलाई के 31 में से 20 दिन शहर के किसी न किसी हिस्से में पानी गिरा। अगस्त के भी 11 में से 9 दिन बारिश हुई, लेकिन यह रिमझिम से ज्यादा नहीं थी। मानसून के पूरे 50 दिन के सीजन में एक भी दिन ऐसा नहीं आया, जब एक साथ 3-4 इंच पानी बरसा हो। अधिकतम 2.5 इंच ही पानी गिरा है।

Related Articles