बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए सरकार शीघ्र कदम उठाए

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बांग्लादेश में हिंदुओं के हो रहे नरसंहार व अत्याचार को लेकर भारत सरकार को शीघ्र ही सख्त रवैया अपनाते हुए वहां की सरकार से चर्चा करना चाहिए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
यह प्रस्ताव संस्कृति रक्षक मंच के अध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वानुमति से पास किया गया। मंच के महामंत्री आशुतोष मीणा, राजेश व्यास ने बताया कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमलों को लेकर मंच की बैठक में पं. श्याम पंचोली ने प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन मनोज शर्मा, रितेश खाबिया सहित सभी कार्यकर्ताओं ने किया।
बैठक में संरक्षक डॉ. मदनलाल चौहान, मयूर अग्रवाल, निलेश खोयरे, राम शर्मा, प्रशांत राठी, राजेश व्यास, वीरेंद्र उपाध्याय ने भी अपनी बात रखी। बैठक में उपस्थित मंच अध्यक्ष तिवारी, संरक्षक अशोक कोटवानी, जयप्रकाश राठी, डॉ. आशीष मेहता, शिवप्रसाद मालवीय, डॉ.मदनलाल चौहान, अशोक राठौर, आर. एल. मिश्रा ने मंच के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन पं. महेंद्र उपाध्याय ने किया। आभार मयूर अग्रवाल ने माना।