वृंदावन के वेदपाठी बच्चों का रामघाट से बैग चोरी

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। वृंदावन से अनुष्ठान में शामिल होने आये वेदपाठी बच्चे सुबह रामघाट पर नहाने पहुंचे जहां अज्ञात बदमाश ने उनका बैग चोरी कर लिया जिसमें मोबाइल व रुपये रखे थे। बच्चों ने महाकाल थाने में आवेदन देकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अनुज कौशिक पिता देवेन्द्र 16 वर्ष निवासी टहरोली जिला झांसी ने बताया कि वह अपने दोस्त सत्येन्द्र शर्मा पिता रविन्द्र 17 वर्ष निवासी छिंदवाड़ा और योगेन्द्र, यश, वेद के साथ सुबह 6.30 बजे रामघाट पर स्नान करने गया था। उसी दौरान अज्ञात बदमाश ने साइड में लटकाने वाला बैग चोरी कर लिया।

बैग में दो मोबाइल व रुपये रखे थे। अनुज ने बताया कि सभी दोस्त शहनाई गार्डन में अनुष्ठान में भाग लेने आये हैं और वृंदावन के भक्ति विद्यालय में पढ़ते हैं। पुलिस ने बच्चों से आवेदन लेकर चोर की तलाश शुरू की है।








