कोट मोहल्ला में तलाक कराने पर युवक पर चाकू से हमला

देर रात तीन थाना क्षेत्रों में हुई चाकूबाजी की वारदातें
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। कोट मोहल्ला में रहने वाले युवक पर बदमाश ने तलाक कराने की बात कहकर चाकू से हमला कर दिया। इसी प्रकार तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में देर रात चाकूबाजी की वारदातें हुईं जिनमें पुलिस ने केस दर्ज किया है।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि इमरान पिता इकबाल खान 30 वर्ष निवासी कोट मोहल्ला बेकरी पर काम करता है और सोमवार को काम पर जा रहा था तभी नलिया बाखल क्षेत्र में उसे शानू उर्फ शाहनवाज ने रास्ते में रोका व चाकू मारकर घायल कर दिया। इमरान ने पुलिस को बताया कि शानू ने तलाक कराने का आरोप लगाकर चाकू मारे थे।
इसी प्रकार विकास हाड़ा पिता रमेश हाड़ा 22 वर्ष निवासी माधोपुरा रोड़ शंकरपुर और अनिल प्रजापत पिता ईश्वर प्रजापत 20 वर्ष पर बीती रात 11 बजे मयंक लोहार ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया।
पंवासा थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। ऐसे ही नीतिन पिता बाबूलाल बोडाना 22 वर्ष निवासी हीरामिल की चाल पर बदमाशों ने चाकू से हमला किया। देवासगेट पुलिस ने केस दर्ज कर बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई।








