Advertisement

युवक की हत्या के आरोपियों का नहीं मिल पाया सुराग

पुलिस को आशंका कहीं ओर हत्या के बाद लाश पुल पर फेंकी थी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। इंगोरिया थाना क्षेत्र के सरसना-धरेरी स्थित पुल पर पुलिस ने एक युवक की खून से सनी लाश बरामद की थी। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को देने के साथ ही शव का पीएम कराया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है, लेकिन अब तक हत्यारों का सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। गट्टू पिता सुंदर सिंह निवासी सुनेड़ा की लाश सरसाना धरेरी ब्रिज पर पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सूचना दी और शव को पीएम के लिये बडऩगर सरकारी अस्पताल भेजा था। शव का पीएम होने के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्काजाम किया।

 

पुलिस ने उन्हें आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया था। टीआई चंद्रिकासिंह यादव ने बताया कि गट्टू शनिवार को शिवकृपा गार्डन में बरसी के कार्यक्रम में शामिल होने आया था जिसके बाद घर नहीं लौटा। घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये हैं। डॉक्टर से शार्ट पीएम रिपोर्ट मिलना बाकी है। हालांकि गट्टू की मृत्यु चाकू लगने से हुई है। उसकी किसी ओर स्थान पर हत्या के बाद शव को पुल पर लाकर पटका गया होगा। संभवत: आरोपी हत्या को दुर्घटना बताना चाहते होंगे।

Advertisement

परिजनों के बयान का इंतजार
टीआई यादव ने बताया कि गट्टू के दो बेटे व तीन लड़कियां हैं। कल उसके परिजन गमगीन थे और बयान देने की स्थिति में नहीं थे। आज उन्हें थाने बुलाया है। परिजनों के बयान और शार्ट पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति का खुलासा होगा।

Advertisement

Related Articles