रेलवे स्टेशन प्रीपेड बूथ पर तोडफ़ोड़

उज्जैन। यात्रियों की सुविधा के लिये पुलिस प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन के मेनगेट व मालगोदाम वाले वाहन स्टैंड पर प्रीपेड बूथ लगाये गये हैं। कल सुबह अज्ञात बदमाश ने उक्त प्रीपेड बूथ में तोडफ़ोड़ कर दी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शहर में वीआईपी आगमन, पर्व और वीआईपी ड्यूटी के कारण सोमवार को मालगोदाम स्थित प्रीपेड बूथ पर यातायात जवान मौजूद नहीं थे। इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात बदमाश ने प्रीपेड बूथ में तोडफ़ोड़ कर दी। अज्ञात बदमाश ने बूथ का गेट भी तोड़ दिया। सुबह ड्यूटी पर पहुंचे जवानों ने बूथ की हालत देखकर अफसरों को सूचना दी।

डीएसपी दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि प्रीपेड बूथ में जब कोई जवान नहीं था उस दौरान घटना हुई है। तोडफ़ोड़ करने वाले बदमाश की पहचान कर ली गई है। वीआईपी ड्यूटी खत्म होते ही बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।










