पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की पढ़ाई

आईआईटी दिल्ली के सहयोग से पढ़ाए जाएंगे दो एआई कोर्स
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। प्रदेश के 55 पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस और 13 ऑटोनॉमस कॉलेजों में आईआईटी दिल्ली के सहयोग से दो तरह के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) से संबंधित कोर्स पढ़ाए जाएंगे। यह दोनों सर्टिफिकेट कोर्स हैं। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और फिनटेक विथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस शामिल हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने इन कोर्सेस के संचालन की अनुमति दे दी है। इसमें उज्जैन संभाग के सात कॉलेज है।

प्रत्येक सर्टिफिकेट कोर्स के संचालन के लिए कॉलेज में 8-8 सीटें उपलब्ध रहेंगी। इन कोर्सेस के लिए चयनित विद्यार्थियों से किसी तरह की फीस नहीं ली जाएगी। उनके लिए यह कोर्स नि:शुल्क रहेगा। इन कोर्सेस के संचालन के लिए संबंधित कॉलेजों को जल्द व्यवस्था करनी होगी। उज्जैन संभाग में शासकीय माधव आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के साथ मंदसौर,रतलाम, शाजापुर, नीमच, आगर-मालवा और देवास में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस है।
दोनों कोर्स 90 घंटे की अवधि के होंगे
इन कोर्स के लिए जो विद्यार्थी चयनित होंगे, उन्हें एक हजार रुपए सुरक्षा निधि के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगी। संबंधित छात्रों को पाठ्यक्रम समाप्त होने के बाद यह राशि वापस लौटा दी जाएगी। खास बात यह है कि यह दोनों कोर्स 90 घंटे की अवधि के होंगे। चयन परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। जो चयन परीक्षा होगी उसके मापदंड विभाग द्वारा तैयार किए जाएंगे। चयन के बाद विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही पूरी की जाएगी।
इस परीक्षा का आयोजन संबंधित कॉलेज में ही किया जाएगा। इसी के साथ इसका वैल्यूएशन भी कॉलेज स्तर पर ही होगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन कोर्स को डिजाइन करने में आईआईटी दिल्ली का सहयोग रहेगा। जो भी छात्र इन्हें करना चाहेंगे वे केवल एक कोर्स का ही चयन कर सकेंगे। संभावना है कि अक्टूबर-नवंबर से इन्हें शुरू किया जा सकता है।








