Advertisement

बाल गोपाल को मस्तक पर शेषनाग छाया में विराजित कर निकाली शोभायात्रा, गूंजे जयकारे

खंडेलवाल समाज ने मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 56भोग अर्पित किया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। खंडेलवाल समाज उज्जैन की शीर्षस्थ संस्था खंडेलवाल वैश्य पंचायत द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन खंडेलवाल भवन में किया गया, जिसमें पूरे समाज ने अत्यंत उत्साह के साथ श्री बाल गोपाल का प्राकट्य उत्सव मनाया।

कार्यक्रम में बतौर विशेष आकर्षण गौरवी खंडेलवाल, अनाया झालानी, ध्रुवी गुप्ता, पनवी खंडेलवाल, अभिज्ञा झालानी, ईशान्वी, वल्लभी, समायरा नाटाणी, पहल मेहरवाल, गौरांशी झालानी, यति रावत, रिद्धिमा सामरिया एवं इरा खंडेलवाल ने राधा रानी के स्वरूप में एवं धैर्य गुप्ता, शिवेश खण्डेलवाल, अद्वित झालानी, इवान झालानी, अनघ खंडेलवाल, कविश गुप्ता, रीवान नाटानी, रिद्धिमा राजोरिया, अवी खंडेलवाल, समृद्धि मेहरवाल, आन्या मेहरवाल, अद्विका सोखिया, गिरीश खण्डेलवाल ने कान्हा स्वरूप में उपस्थिति होकर माहौल भक्तिमय कर दिया।

Advertisement

वहीं मां यशोदा का स्वरुप धारण कर श्रद्धा खंडेलवाल, गरिमा गुप्ता, चांदनी झालानी, ऐश्वर्या खण्डेलवाल, वन्दना गुप्ता, जाह्नवी नाटानी, नीलम, नीतिशा, आरती मेहरवाल, उषा गुप्ता, उषा गोलिया, अलका तांबी, मंजू बटवाड़ा ने विशिष्ट सहभागिता की। भक्ति पूर्ण इस संगम मे गौरवी खंडेलवाल, जाह्नवी नाटानी, नीलम, आकृति खण्डेलवाल, अंकिता मेहरवाल, सुनीता नाटानी, गरिमा गुप्ता, अलका तांबी, रिद्धिमा सामरिया ने श्री कृष्ण भजन पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी। मनीष मेहरवाल ने नंद बाबा के स्वरुप में बाल गोपाल की प्रतिमा को मस्तक पर शेषनाग छाया में विराजमान किया और भवन में ठाकुरजी की शोभायात्रा निकाली गयी।

ठाकुरजी की भोग सेवा निमित्त घर घर से सब प्रसादी लेकर आये और ठाकुरजी को 56 भोग नैवेध पधराया गया। इस अवसर पर खंडेलवाल वैश्य पंचायत अध्यक्ष गोविंद खण्डेलवाल, सचिव अनिल सामरिया, उपाध्यक्ष राजेन्द्र झालानी, कोषाध्यक्ष गुलशन नाटानी, सहसचिव मनीष खण्डेलवाल, उत्सव प्रभारी देवेन्द्र जंघिनिया, भवन प्रभारी मनीष मेहरवाल, समन्वयक राजेन्द्र सोखिया, जनसंपर्क एवं मीडिया प्रभारी अर्पित गुप्ता ने बालगोपालजी का पूजन एवं आरती की। महिला मंडल अध्यक्ष उषा गुप्ता, सचिव उषा रावत, लेडिज विंग अध्यक्ष वंदना गोलिया, सचिव संगीता बुसर, क्वीन्स क्लब अध्यक्ष गुन्जन झालानी, उपाध्यक्ष रुचिता रावत के सफल संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। देव वेशभूषा में पधारे सभी समाजजन को सम्मान स्वरूप उपहार प्रदान किये गये।

Advertisement

Related Articles