Advertisement

शाही सवारी और सोमवती अमावस्या पर बदल जाएगा शहर का ट्रैफिक सिस्टम

यातायात पुलिस ने 17 मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन किया प्रतिबंधित

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। 2 सितंबर सोमवार को भगवान महाकालेश्वर की शाही सवारी एवं सोमवती अमावस्या पर्व के अवसर पर यातायात पुलिस द्वारा शहर के ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव किया गया है जिसके अंतर्गत पुराने शहर के 17 मार्गों को सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया जाएगा।

 

शाही सवारी मार्ग

Advertisement

भगवान महाकालेश्वर की शाही सवारी मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर महाकाल घाटी, गुदरी चौराहा, पानदरीबा, कहारवाड़ी, रामानुजकोट, गणगौर दरवाजा, कार्तिक चौक, ढाबा रोड, कमरी मार्ग, टंकी चौक, तेलीवाड़ा चौराहा, कंठाल, सतीगेट, सराफा, खड़े हनुमान, गोपाल मंदिर से पटनी बाजार, गुदरी, महाकाल घाटी से होकर महाकाल मंदिर पहुंचेगी। जबकि सोमवती अमावस्या का पर्व स्नान रामघाट और सोमतीर्थ कुंड पर सम्पन्न होगा।

यह हैं पार्किंग स्थल

Advertisement

भोपाल, इंदौर, देवास की ओर से आने वाले दर्शनार्थी अपना वाहन वाकणकर पार्किंग, मन्नत गार्डन, हरिफाटक ब्रिज के नीचे, कर्कराज पार्किंग में खड़े कर सकेंगे। बडऩगर एवं नागदा की ओर से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन कार्तिक मेला ग्राउण्ड में खड़े करेंगे। इसी प्रकार मक्सी, आगर की ओर से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन क्षीरसागर स्टेडियम एवं सामाजिक न्याय परिसर में खड़ा कर सकेंगे।

यह हैं प्रतिबंधित मार्ग

हरिफाटक टी से बेगमबाग की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। दानीगेट से रामानुजकोट, गुदरी चौराहा से कहारवाड़ी से होकर रामघाट मार्ग, तेलीवाड़ा से कमरी मार्ग तरफ आने वाले समस्त वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इसी प्रकार निकास चौराहा से तेलीवाड़ा, क्षीरसागर से कंठाल चोराहा, बियाबानी से तेलीवाड़ा, नरेन्द्र टॉकीज से कंठाल, निकास चौराहे से तेलीवाड़ा, क्षीरसागर टर्निंग से कंठाल, भार्गव तिराहे से टंकी चौक, केडीगेट से कमरी मार्ग, चक्रतीर्थ टर्निंग से दानीगेट, शंकराचार्य चौराहे से दानीगेट, तोपखाने से लोहे का पुल, नलिया बाखल से बेगमबाग चौराहा और बारह खोली से बेगमबाग की तरफ आने जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

Related Articles