PM मोदी ने तीन वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

By AV NEWS

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरठ को लखनऊ, मदुरै को बेंगलुरु और चेन्नई को नागरकोइल से जोड़ने वाली तीन नई वंदे भारत ट्रेन को शनिवार को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम को ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस’ के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दक्षिणी राज्यों का तेजी से विकास महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि तमिलनाडु और कर्नाटक के लिए बजटीय आवंटन में वृद्धि से दक्षिणी राज्यों में रेल परिवहन मजबूत हुआ है.

पीएम ने कहा कि ढाई लाख करोड़ से ज्यादा का बजट रेलवे को दिया गया है. पुरानी छवि से निकलने के लिए रेलवे को हाईटेक सर्विस से जोड़ा जा रहा है. अमृत भारत ट्रेनों का भी विस्तार हो रहा है. पीएम ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन स्लीपर भी होने वाली है. महानगर में सुविधा के लिए नमो भारत ट्रेन चलाई जा रही है. जल्द ही वंदे मेट्रो भी शुरू होने जा रही है. अमृत भारत से स्टेशनों की छवि बदल रही है और शहरों की पहचान भी हो रही है. छोटे से छोटे स्टेशन को भी अत्याधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है.

Share This Article