चलती ट्रेन के गेट से गिरकर घायल हुआ युवक

उज्जैन। भोपाल से दोस्तों के साथ पुरी एक्सप्रेस के जनरल कोच में बैठकर उज्जैन दर्शन करने आ रहा युवक पिंगलेश्वर स्टेशन के पहले चलती ट्रेन के गेट से गिरकर गंभीर घायल हो गया। मधुर चौरसिया 20 वर्ष निवासी गढ़ी मलेहरा छतरपुर अपने दोस्त राज पिता प्रेमचंद, ओम जाटव और रामसिंह के साथ भोपाल में बी फार्मा की परीक्षा देने आया था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
यहां से चारों दोस्त पुरी एक्सप्रेस के जनरल कोच में बैठकर उज्जैन दर्शन करने आ रहे थे तभी पिंगलेश्वर स्टेशन के पहले ट्रेन के गेट पर बैठा मधुर चौरसिया संतुलन बिगडऩे से चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर घायल हो गया। जीआरपी की मदद से मधुर को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। मधुर के दोस्तों ने बताया कि एक दोस्त को भोपाल में परीक्षा देना थी उसके बाद उज्जैन दर्शन का प्लान हमने बनाया था लेकिन रास्ते में यह दुर्घटना हो गई।









