उज्जैन को लगा डेंगू का डंक

चिंता… तेजी से फैल रहा डेंगू, मलेरिया विभाग को पता ही नही
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
6 दिन में मिले 11 मरीज, सरकारी से ज्यादा निजी अस्पतालों में करा रहे उपचार

उज्जैन। गर्मी, बारिश और उमस के बीच यदि सामान्य व्यक्ति को तेज ठंड, बुखार, खून की कमी जैसी शिकायत मिलती है तो वह तत्काल डेंगू और मलेरिया की जांच कराएं। इन दिनों शहर में तेजी से डेंगू और मलेरिया फैल रहा है। अधिकांश लोग प्रायवेट अस्पतालों में भर्ती होकर उपचार करा रहे हैं, जबकि सरकारी आंकड़ों में प्रतिदिन 2 मरीज ही मिल रहे हैं।
महानंदा नगर में रहने वाले 72 वर्षीय वृद्ध फ्रीगंज के प्रायवेट अस्पताल में भर्ती होकर डेंगू का उपचार करा रहे हैं। उन्हें तेजी से ठंड लगकर बुखार की शिकायत हुई थी। 2-3 दिन तक बुखार नहीं गया तो डॉक्टर ने मलेरिया व डेंगू की प्रायवेट लैब में खून की जांच कराई जिसमें वृद्ध की डेंगू रिपोर्ट पाजिटिव निकली। उनके खून में प्लेटरेट्स तेजी से कम हो रहे थे। डॉक्टर द्वारा खून चढ़ाने की आवश्यकता परिजनों को बताई। परिजनों ने ब्लड डोनेट करने वालों से संपर्क किया जिसके बाद पुष्पामिशन लैब में ब्लड डोनेट कर मरीज के लिये खून की व्यवस्था की गई। अब वृद्ध की हालत खतरे से बाहर है। अधिकांश प्रायवेट अस्पतालों में प्रतिदिन 4 से 6 मरीज डेंगू और मलेरिया के आ रहे हैं।
प्रायवेट लैब की जांच मान्य नहीं
मलेरिया विभाग में पदस्थ जूनियर मलेरिया निरीक्षक विनोद जोशी ने बताया कि यदि मरीजों द्वारा प्रायवेट लैब में डेंगू अथवा मलेरिया की जांच कराई जाती है तो वह मान्य नहीं की जायेगी। डेंगू की जांच सरकारी अस्पताल में ही कराना होगी। मलेरिया की जांच यदि मरीज द्वारा प्रायवेट लैब में स्लाइड से कराई जाती है तो मान्य की जा सकती है।
सरकारी अस्पताल में आंकड़े देने से इंकार
शासन द्वारा सरकारी अस्पताल में डेंगू और मलेरिया की जांच की सुविधा प्रदान की गई है। चरक अस्पताल भवन की पहली मंजिल पर स्थित लैब में ब्लड सेंपल की जांच होती है। यहां पदस्थ माइक्रोबायोलॉजिस्ट इमरान खान से पिछले 15 दिनों में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की जानकारी चाही गई तो उनका कहना था कि आंकड़े देने के लिये मैं अधिकृत नहीं हूं।
इसके लिये जिला मलेरिया अधिकारी की अनुमति लेना होगी। जब जिला मलेरिया अधिकारी से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने इस प्रकार के निर्देश देने की बात से इंकार किया और इमरान खान को मोबाइल पर कहा कि मेरा चरक अस्पताल में कोई हस्तक्षेप नहीं है आप अपने अफसरों से चर्चा कर आंकड़े बता सकते हो। हालांकि जिला मलेरिया अधिकारी के स्पष्टीकरण के बाद भी इमरान खान ने आंकड़े देने से इंकार कर दिया।
मलेरिया अधिकारी के साथ सीधी बात
शहर में डेंगू फैल रहा है?
बारिश के दौरान अगस्त माह से डेंगू के मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। इन दिनों में डेंगू के मरीज मिलते हैं।
प्रतिदिन कितने मरीज मिल रहे हैं्
28 अगस्त से 3 सितम्बर तक कुल 11 डेंगू केे मरीज मिल चुके हैं, उनके नाम व पते नहीं बता सकते।
प्रायवेट अस्पतालों से आंकड़े क्यों नहीं लेते?
सरकारी अस्पतालों में डेंगू और मलेरिया की जांच की सुविधा है। शासन निर्देश पर ही विभाग को काम करना होता है। जिला चिकित्सालय की लैब से डेंगू व मलेरिया के आंकड़े मिलते हैं। शासन द्वारा प्रायवेट लैब में डेंगू की जांच को मान्य नहीं किया जाता।








