10 दिवसीय गणेशोत्सव में लालबाग के राजा के रूप में विराजेंगे गणपति

गणेश उत्सव के कार्ड का विमोचन किया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बसंत विहार विकास मंच द्वारा गणेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा। समिति द्वारा 7 सितंबर को गणपति चल समारोह प्रात: 11 बजे निकला जाएगा जिसमें गणेशजी का आकर्षण लाल बाग के राजा के रूप में रहेगा।
इस उपलक्ष्य में गणेश उत्सव के कार्ड का विमोचन किया गया। मंच द्वारा राजेन्द्र परब के नेतृत्व में 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत चल समारोह से होगी। गणेशोत्सव में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता में से जूनियर एवं सीनियर अलग-अलग चयनित विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे।
16 सितंबर को इस वर्ष के प्रतिभावान विद्यार्थियों जिनके अंक 85 प्रतिशत से ज्यादा है उनको प्रोत्साहन स्वरूप प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा एवं वरिष्ठों का सम्मान शॉल, श्रीफल किया जाएगा। इस अवसर पर गणेशोत्सव प्र्रभारी अनिल रावेरकर, उत्सव संयोजक विजय गोठवाल, समिति संयोजक लोकेंद्र सिंह बैस, राजबहादुरसिंह जाटवा, रमेशचंद्र कुमावत, जेएस पांडे, हरीश घाडगे, अनिल देशमुख, जेपी शर्मा, हरिनारायण शुक्ला, नरेंद्र चौरसिया, लक्ष्मीकांत मि_ी, सियाराम पाटीदार, उदयवीरसिंह खटाने, आर जी पाटणकर, विजय प्रजापत, देवेंद्र राय, उल्हास बक्शी, डॉ महेश शर्मा, सुरेशचंद्र चौधरी, वासुदेव सोनी आदि उपस्थित थे। जानकारी कोषाध्यक्ष मुकेश कुम्भकार ने दी।