हिंदी दिवस पर 14 सितंबर को लगेगा कहानी मेला

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। ओमकार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान द्वारा 14 सितम्बर को हिंदी दिवस पर कहानी मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिभागी मंच पर कहानी सुनाएंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आयोजकगण ने बताया कि इस कहानी मेले का उद्देश्य बच्चों को मोबाइल फ़ोन की दुनिया से बाहर लाकर उनमें रचनात्मक का विकास करना है एवं कहानी सुनने सुनाने की परम्परा को आगे बढ़ाना है। कहानी मेला प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 सितम्बर है।
जिसमें भाग लेने के लिए 4 से 6, 7 से 10, 11 से 15 वर्ष के बच्चे कहानी सुनाते हुए स्वयं का वीडियो बनाकर व्हाट्सएप 8770579736 पर भेज सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपना कहानी सुनते हुए एक वीडियो बना कर भेजना होगा। वीडियो बिना एडिट किया हुआ होना चाहिए। हिंदी में सुनाई गयी कहानी ही मान्य होगी।
कहानी अधिकतम तीन मिनिट की होनी चाहिए। अधिक समय की कहानी प्रतियोगिता से बाहर मानी जाएगी। सभी वर्ग से चुने हुए
प्रतिभागियों को मंच पर कहानी सुनाने का अवसर प्रदान किया जाएगा। जानकारी के लिए प्रतियोगी दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक मोबाईल नंबर 8770579736, 8871690997, 839117821, 752771425, 9424851261 पर संपर्क कर सकते हैं।