Advertisement

श्रीफल चढ़ाए गए, अक्षत से प्रभु को बधाया, भगवान को पालने में झुलाया

ज्ञान मंदिर नयापुरा में मना भगवान महावीर का जन्मोत्सव

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। श्री श्रेयांसनाथ राजेंद्र सूरि ज्ञान मंदिर नयापुरा में चातुर्मास हेतु विराजित साध्वी डॉ. अमृतरसा श्रीजीआदि ठाणा 3 की पावन निश्रा में भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Advertisement

त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के प्रचार मंत्री राजेंद्र पगारिया एवं राजेंद्र पटवा ने बताया कि साध्वीश्री ने भगवान महावीर के जन्म का वाचन किया गया। श्रीसंघ भक्तिभाव से झूम उठा, श्रीफल चढ़ाये गये, अक्षत से प्रभु को बधाया गया। सभी को केसर के छापे लगाये गये। महिला परिषद एवं बहु परिषद द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई।

तरूण परिषद एवं नवयुवक परिषद द्वारा मंदिर की आकर्षक सजावट की गई। इस अवसर पर त्रिशला माता द्वारा देखे गये 14 स्वप्नों की बोली लगाई गई। इसमें प्रमुख रूप से भगवान का मुनीम बनने का लाभ सुरेशचंद हितेशकुमार पगारिया परिवार ने, महालक्ष्मी स्वप्न की बोली नवीन अंशुल, आयुष प्रखर हार्दिक गिरिया परिवार ने ली। भगवान के पालनाजी की बोली संजयकुमार रितेश निलेश सौरभ संघवी परिवार ने ली। भगवान की आरती का लाभ मांगीलाल सुनील पलाश हिमांशु डांगी परिवार ने लिया। गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेंद्र सूरि गुरूदेव की आरती का लाभ माणकलाल राजेशकुमार अमित कुमार चत्तर एवं चपलोद परिवार ने लिया।

Advertisement

6 अगस्त को रात्रि में कुमारपाल महाराजा बनकर मंदिर में आरती का लाभ राहुलकुमार ऋषिकुमार चपलोद परिवार ने लिया। वहीं जन्मवाचन की प्रभावना का लाभ चत्तर एवं चपलोद परिवार द्वारा लिया गया। सभी लाभार्थियों का बहुमान करने का लाभ चांदमल विजय कपिल अशोककुमार कांति सकलेचा परिवार ने लिया।संचालन राजेश पगारिया ने किया वहीं मधुर गीत पारस गादिया एवं संजीव लुक्कड़ द्वारा गाया गया।

इस अवसर पर श्रीसंघ अध्यक्ष सुरेश पगारिया, प्रकाश गादिया, चातुर्मास समिति अध्यक्ष विजय गादिया, माणक आचलिया, परिषद अध्यक्ष आशीष पीपाड़ा, आनंद चत्तर, महिला परिषद अध्यक्ष सुशीला सकलेचा, लक्ष्मीनारायण आचलिया, तरूण अध्यक्ष यश सकलेचा, ऋषभ चत्तर, बहु परिषद अध्यक्ष मंगला डांगी, रेखा चत्तर आदि उपस्थित थे। आभार अतुल चत्तर ने माना।

आर्यिका दुर्लभमति माताजी के सान्निध्य में मनेगा पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। जैन धर्म के शाश्वत पर्व पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व के पावन मंगल अवसर पर आर्यिका दुर्लभमति माताजी ससंघ के सान्निध्य में महोत्सव आत्म साधना का 8 से 18 सितम्बर तक पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर फ्रीगंज में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें ‘पर घर से निज घर की ओर’ आध्यात्मिक शिविर आयोजित होगा। जिसमें आयोजित मांगलिक कार्यक्रम प्रात: 5.15 से 6 आत्ममिलन के क्षण के रूप में ध्यान करवाया जाएगा।

प्रात: 6.30 से 8.30 श्रीजी अभिषेक, नित्य नियम पूजन, दशलक्षण पूजन प्रात: 8.30 से 9 बजे तत्वार्थसूत्र का पाठ जिनवाणी आराधना के रूप में किया जाएगा। प्रात: 9 से 10 बजे विश्वशांति के सूत्र प्रवचनमाला महिमा दशलक्षण पर्व की विषय पर आर्यिकाश्री के प्रवचन प्रात: 10.30 पर आर्यिका की आहारचर्या दोपहर 12 से 1 सामायिक होगी। तत्पश्चात अंतरंग की यात्रा के रूप में दोपहर 2.30 से 3.30 तक श्री तत्वार्थसूत्रजी की वाचना होगी।

उत्तर लिखें सुन्दर-सुन्दर प्रश्नों के प्रतियोगिता आयोजित होगी। सायं 5.45 पर गुरु भक्ति और सायं 6 से 7 अपने दोषों के शुद्धिकरण के लिए प्रतिक्रमण किया जाएगा। प्रतिदिन रात्रि 7 से 7.30 आरती द्वारा गुरुवर आचार्य श्री विद्या कुम्भ चतुर्मास समिति द्वारा बताया गया कि आत्म आराधना के इन पावन दिनों में उज्जैन के सभी जिनालयों में प्रतिदिन सुबह से रात्रि तक धार्मिक गतिविधियों द्वारा युवा पीढ़ी और समाजजनों को धर्म से जोड़ा जाता हैं,

उसके महत्व को समझ कर समाजजन आत्म विशुद्धि हेतु एकाशन, व्रत, उपवास आदि करते हैं। इस वर्ष उज्जैन शहर के तीन जिनालयों पाश्र्वनाथ जिनालय फ्रीगंज, महावीर जिनालय लक्ष्मीनगर और शांति नाथ जिनालय जैन बोर्डिंग में पर्युषण पर्व उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा। सभी जिनालयों में देश के प्रतिष्ठित विद्वानों द्वारा प्रवचन सभाएं होंगी और सभी श्रावक श्राविकाएं धर्म लाभ लेंगे। उसी तारतम्य में फ्रीगंज जिनालय में आर्यिका संघ के सान्निध्य में उक्त कार्यक्रम विशाल रूप में आयोजित किए जा रहे हैं।

Related Articles