Advertisement

पुलिस और होमगार्ड जवानों के सामने उफनती नदी में कूद गया युवक

तैरकर दत्त अखाड़ा घाट पर पहुंचा, नाव से पीछा कर जवानों ने पकड़ा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शिप्रा नदी में आये दिन होने वाले हादसे और लोगों के डूबकर मरने की घटनाओं के कारण लोगों को घाट पर बैठकर स्नान करने की हिदायत माइक से एनाउंस कर दी जाती है, लेकिन सुबह एक युवक पुलिस और होमगार्ड जवानों के सामने उफनती शिप्रा नदी में कूदा और तैरकर दत्त अखाड़ा घाट की तरफ निकल गया।

 

सुबह 9 बजे होमगार्ड जवान शिप्रा नदी के सुनहरी घाट, रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट पर ड्यूटी कर रहे थे। यहीं पुलिस हेडकांस्टेबल भी ड्यूटी कर रहे थे तभी एक युवक ने उफनती नदी में छलांग लगा दी। वह तैरकर बीच नदी में पहुंचा जब उक्त लोगों का ध्यान युवक पर गया। वह बीच नदी में तैर रहा था वहीं दूसरी ओर पुलिस चौकी से माइक पर एनाउंस किया जा रहा था कि नदी में पानी गहरा है, श्रद्धालु घाट पर स्नान करें, बीच नदी में तैरना सख्त मना है, लेकिन युवक ने एनाउंस को भी अनसुना कर दिया। होमगार्ड के जवान नाव में बैठकर नदी में निगरानी रख रहे थे उन्होंने नाव से बीच नदी में तैर रहे युवक का पीछा किया तब तक युवक दत्त अखाड़ा घाट पर पहुंच चुका था।

Advertisement

पहले दो चांटे फिर नाव में बैठाकर लाए

होमगार्ड जवानों ने अपनी नाव को घाट के किनारे लगाया जहां युवक बैठकर सुस्ता रहा था। उसे पकड़कर पहले दो चांटे लगाये, फिर नाव में बैठाकर पुलिस चौकी पर लाये। यहां उसे नियम की जानकारी देकर छोड़ दिया। नदी पार करने वाला युवक भी गुनगुनाते हुए चला गया।

Advertisement

आये दिन होते हैं हादसे

शिप्रा नदी में प्रतिदिन हजारों की संख्या में देश भर के श्रद्धालु स्नान के लिये आते हैं। नदी में पानी की गहराई का अनुमान नहीं होने के कारण अनेक लोग हादसे का शिकार होते हैं जिसमें लोगों की मृत्यु भी हो जाती है। फिलहाल नदी में बाढ़ है और पानी छोटे पुल से 1 फीट ऊपर बह रहा है। ऐसी स्थिति में बीच नदी में तैरना या नदी पार करना खतरे से खाली नहीं उसके बावजूद कई लोग पुलिस व होमगार्ड जवानों की आंखों के सामने नदी पार कर जाते हैं।

Related Articles