Advertisement

कल से हरिफाटक ब्रिज से इंदौर रोड व नीलगंगा चौराहे से जंतर-मंतर तक के अवैध निर्माण हटेंगे

नगर निगम आयुक्त ने अतिक्रमणकर्ताओं को जारी की चेतावनी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। भर बारिश के मौसम में एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरू होने वाली है। नगर निगम प्रशासन ने नीलगंगा चौराहा से जंतर-मंतर और हरिफाटक ब्रिज से इंदौर रोड तक अतिक्रमण हटाने का फैसला किया है। अतिक्रमण की पहचान कर ली गई है। सोमवार से यहां मुहिम शुरू हो सकती है।

 

श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन एवं उज्जैन भ्रमण के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यह लोग इंदौर रोड और नीलगंगा चौराहा का इस्तेमाल वाहनों के लिए करते हैं। इन मार्गों पर दोनों तरफ ठेले वालों और अन्य लोगों ने अस्थायी निर्माण कर लिए हैं। इस वजह से वाहनों को निकलने में दिक्कत होती है।

Advertisement

इस सब परेशानियों से निजात दिलाने के लिए पिछले दिनों आयुक्त आशीष पाठक के निर्देशानुसार उपयुक्त कृतिका भीमावद ने संबंधित क्षेत्र के भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक एवं रिमूवल गैंग के साथ नीलगंगा चौराहे से जंतर-मंतर चौराहे तक तथा हरिफाटक ब्रिज से इंदौर रोड तक मार्ग का निरीक्षण किया और अवैध निर्माण की पहचान की। अब इन पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।

चिह्नित अवैध निर्माण करने वालों को नगर निगम प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिए हैं। इनसे तय समय सीमा में अतिक्रमण हटाने का कहा गया हैं। अगर यह लोग अपने अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो सोमवार से उक्त अवैध निर्माणों को हटाने की कार्रवाई नगर निगम द्वारा की जाएगी। आयुक्त पाठक ने संबंधित निर्माणकर्ताओं से अपील की है कि वह स्वयं अपना अवैध निर्माण तत्काल हटा लें अन्यथा नगर निगम द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

कायाकल्प अभियान के कार्यों को महापौर टटवाल ने देखा

कायाकल्प अभियान प्रथम चरण के तहत नगर निगम द्वारा शहर की आंतरिक सड़कों एवं प्रमुख मार्गों पर सड़क निर्माण एवं मरम्मत के कार्य करवाए गए हैं, जिसके तहत महापौर मुकेश टटवाल ने ढाबा रोड एवं गदापुलिया क्षेत्र अंतर्गत किए गए रोड निर्माण एवं मरम्मत कार्यों का निरीक्षण अधिकारियों एवं एमआईसी सदस्य के साथ किया।

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि कायाकल्प अभियान अंतर्गत प्रथम चरण में सड़कों की मरम्मत एवं डामरीकरण कार्य किया गया। यह काम उच्च गुणवत्तापूर्वक किया गया है। बारिश के कारण निर्मित गड्ढों की भी मरम्मत की गई है। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, कैलाश प्रजापत, उपायुक्त कृतिका भीमावत,जोनल अधिकारी मनोज राजवानी, डीएस परिहार, उपयंत्री मोहित मिश्रा, राजेंद्र रावत उपस्थित रहे।

Related Articles