मरीज़ बनकर पहुंचा ,बाइक ले उड़ा,CCTV फुटेज मिले

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। आरडी गार्डी अस्पताल पार्किंग में खड़ी युवक की बाइक अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। खास बात यह कि चोरी करने वाला व्यक्ति स्वयं बिना नंबर की बाइक से अस्पताल आया था जिसके फुटेज पुलिस को मिले हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आकाश पिता रामचंद्र निवासी कानीपुरा मल्टी ने बताया कि वह 7 सितम्बर को अपनी बाइक एमपी 13 ईएम 5172 से आरडी गार्डी अस्पताल गया जहां पार्किंग में बाइक खड़ी करने के बाद पत्नी को देखने वार्ड में चला गया था। करीब एक घंटे बाद लौटा तो देखा पार्किंग में बाइक नहीं थी।

उसने आसपास तलाश करने के बाद चिमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई व अपने स्तर पर सीसीटीवी फुटेज चैक किये। आकाश ने बताया कि फुटेज में एक व्यक्ति बिना नंबर की बाइक से अस्पताल में आता दिख रहा है वही व्यक्ति एक घंटे बाद आकाश की बाइक लेकर जाता भी दिख रहा है। आकाश ने फुटेज पुलिस को सौंपे हैं।
View this post on InstagramAdvertisement








