अनुष्ठान में दी दीक्षा, विदेशों से भी पहुंचे भक्त

इस्कॉन में पांच दिवसीय व्यास पूजा उत्सव एवं संत समागम का शुभारंभ
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। भरतपुरी स्थित इस्कॉन मंदिर में शनिवार से पांच दिवसीय व्यास पूजा उत्सव एवं संत समागम का शुभारंभ हुआ जिसमें देशभर के अलावा विदेशों से भी भक्त शामिल होने पहुुंचे। आयोजन इस्कॉन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद जी की स्मृति और पूज्य भक्तिचारूजी महाराज की 79वीं व्यास पूजा के उपलक्ष्य में हो रहा है। पीआरओ राघव पंडित दास ने बताया कि आयोजन के पहले दिन शनिवार सुबह मंदिर में दीक्षा अनुष्ठान हुआ जिसमें इस्कॉन के गुरु एवं त्रिदंडी संन्यासी भक्ति प्रेम स्वामी महाराज ने भक्तों को दीक्षा दी। इस दौरान पूरा परिसर भक्तों से खचाखच भरा रहा। मंदिर में फूलों की आकर्षक रंगोली भी बनाई गई।
शाम को होगा कीर्तन मेला

कार्यक्रम में प्रतिदिन शाम 7 बजे कीर्तन मेले का आयोजन होगा। 17 सितंबर को पूज्य भक्तिचारू जी महाराज की व्यास पूजा के दिन भगवान को सर्वश्रेष्ठ नूतन पोशाक अर्पित की जाएगी।
18 को नगर संकीर्तन
अंतर्राष्ट्रीय होलिनेम्स वीक के तहत १८ सितंबर को सुबह ६ बजे नगर संकीर्तन निकलेगा जिसमें करीब ३०० भक्त मृदंग की थाप और करतल ध्वनि के साथ भक्ति करते निकलेंगे।








