Advertisement

जल्दबाजी में दर्ज कराया बेटी के अपहरण का मुकदमा, किशोर के लिये भारी पड़ा

पुलिस तलाशती उसके पहले ही किशोरी घर आ गई, मां उसे लेकर थाने पहुंची, पुलिस टेंंशन में

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। संजय नगर में अपहरण का एक अजीब वाक्या हुआ। एक मां ने जल्दबाजी में अपनी बेटी के अपहरण का केस नीलगंगा थाने में दर्ज करा दिया। पुलिस अपहरण करने वाले को घेरने का प्रयास करती उसके पहले ही मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंच गई। अब पुलिस टेंशन में है कि दर्ज मुकदमे में क्या किया जाए।

शारदाबाई पति स्व. संतोष अंगदेले 40 वर्ष निवासी संजय नगर की 14 वर्षीय पुत्री रविवार को घर पर बिना बताये कहीं चली गई थी। शारदाबाई को आशंका थी कि पड़ोस में रहने वाले 17 वर्षीय किशोर ने उसका अपहरण किया है। वह तत्काल नीलगंगा थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि किशोर ने उसकी बेटी का अपहरण कर लिया है। हालांकि पुलिस ने शारदाबाई को समझाया कि घर के आसपास, रिश्तेदारों व दोस्तों से तलाश कर लो उसके बाद रिपोर्ट दर्ज लेंगे, लेकिन वह नहीं मानी। पुलिस ने भी उसके दबाव में आकर अपहरण का केस दर्ज कर लिया।

Advertisement

घर आकर देखा बेटी सामने थी
शारदाबाई अपहरण का मुकदमा दर्ज कराने के बाद घर पहुंची। सामने बेटी को देखकर चौंक गई। उसे लगा था कि पड़ोसी ने अपहरण किया है। बेटी ने बताया कि वह पड़ोस में रहने वाली आंटी के घर में बैठी थी। शारदाबाई ने समझदारी जताई कि वह अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंच गई और पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया।

अब किशोर लॉकअप में
इधर नीलगंगा पुलिस ने शारदाबाई की रिपोर्ट पर किशोरी के अपहरण का केस दर्ज करने के बाद संदिग्ध किशोर को हिरासत में ले लिया था। इधर शारदाबाई अपनी बेटी के वापस मिलने की सूचना देने के बाद घर लौट गई जबकि किशोर अब भी नीलगंगा पुलिस की हिरासत में है। पुलिस ने बताया कि अफसरों के मार्गदर्शन में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Related Articles