महाराष्ट्र समाज के ‘अंबिकेय नूपुर-नाद’ में नृत्य प्रस्तुतियों ने मोहा मन

By AV News

उज्जैन। महाराष्ट्र समाज में चल रहे 10 दिवसीय गणेशोत्सव में ‘अंबिकेय नूपुर-नाद’ का आयोजन हुआ। टिळक स्मृति मंदिर, क्षीरसागर में आयोजित कार्यक्रम में पलक पटवर्धन एवं शिष्यों की नृत्य प्रस्तुति हुई। मराठी गीतों के ‘एक प्रकार भारुड’ ने दर्शकों का मन मोह लिया।

प्रवक्ता संजय दिवटे ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कालिदास संस्कृत अकादमी के निदेशक गोविंद गंधे ने की। मुख्य अतिथि निगम अध्यक्ष कलावती यादव, नगर भाजपा महामंत्री संजय अग्रवाल मौजूद रहे। संयोजन आलोक मोढ़े ने और संचालन छाया लोखंडे ने किया। अतिथियों का स्वागत समिति की ओर से अध्यक्ष सुहास वैद्य, दिलीप जोशी, समाज की ओर से अध्यक्ष पंकज चाँदोरकर, सचिव सुशील मुळे, रविन्द्र मुळे ने किया। कइस दौरान हेमंत आगरकर का भी सम्मान किया।

Share This Article