Advertisement

इंदौर में आज को नो कार डे

आज 22 सितम्बर को नो कार डे के अवसर पर बीआरटीएस लेन कारों से मुक्त है। नागरिकों की सुविधा के लिए नगर निगम और एआईसीटीसीएल द्वारा बीआरटीएस के पूरे मार्ग पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ ही माय बाइक और ई रिक्शा उपलब्ध हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

रविवार सुबह कलेक्टर आशीष सिंह ई बाइक पर हेलमेट लगाए कलेक्टोरेट पहुंचे। मेयर पुष्यमित्र भार्गव भी सुबह 9.30 बजे अपने निवास सुदामा नगर से इलेक्ट्रिक साइकिल के साथ पलासिया पहुंचे। उनके साथ साइकिल राइडर्स भी शामिल थे। इसके बाद उन्होंने ई स्कूटर पर पत्नीक सफर किया। बाद में उन्होंने एमआईसी सदस्यों के साथ बस में सफल किया। उन्होंने अपील की है कि 22 सितम्बर को पर्यावरण संरक्षण के साथ ही वायु गुणवत्ता सुधार में कार्य में सहयोग करें।

 

नगर निगम और एआईसीटीसीएल द्वारा बीआरटीएस के निरंजनपुर चौराहा, स्कीम नंबर 78 चौराहा, शालीमार टाउनशिप, सत्य सांई चौराहा, विजय नगर चौराहा, रसोमा चौराहा, सी 21 मॉल, एमआर-9 चौराहा, एलआई चौराहा, इंडस्ट्री हाउस चौराहा, गिटार वाला चौराहा, पलासिया चौराहा, गीता भवन चौराहा, शिवाजी वाटिका चौराहा, जीपीओ चौराहा, नेहरू स्टेडियम चौराहा, नौलखा चौराहा, भंवरकुआं चौराहा, विष्णुपुरी चौराहा और राजीव गांधी चौराहे पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ ही माय बाइक ई रिक्शा उपलब्ध रहेगी।

Advertisement

Related Articles