दो दिन बीते, मारपीट का आरोपी अब तक नहीं लगा जीआरपी के हाथ

तीर्थ दर्शन यात्रा को लेकर नगर निगम के लिपिक के साथ की थी मारपीट
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में नाम नहीं होने के बावजूद टिकट की मांग करने और नहीं देने पर नगर निगम लिपिक से मारपीट करने वाला आरोपी दो दिन बाद भी जीआरपी के हाथ नहीं
लगा है। फिलहाल उसकी तलाश जारी है।

दरअसल, 21 सितंबर को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर यात्रियों की गहमागहमी थी। यहां नगर निगम में लिपिक के पद पर कार्यरत सुरेश पिता रामस्वरूप पंवार निवासी अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी, आगर रोड की ड्यूटी लगी थी। वह यात्रियों को टिकट वितरित कर रहे थे तभी विजय दीक्षित निवासी निजातपुरा वहां पहुंचा और अपने माता-पिता के लिए टिकट की मांग करने लगा।
इस पर सुरेश पंवार ने उसके माता-पिता का नाम चयन सूची में नहीं होने का हवाला देते हुए टिकट देने से इंकार कर दिया। ट्रेन आने पर सुरेश यात्रियों को लेकर प्लेटफॉर्म नंबर १ पर पहुंचे तभी विजय दीक्षित भी वहां पहुंच गया। उसने सुरेश के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
ऑटो चालक को पीटने वाले आरोपी भी गिरफ्त से बाहर
इसी तरह शनिवार के ही एक अन्य मामले में 65 वर्षीय ऑटो चालक राजेंद्र सिंह चौहान के साथ सवारी को लेकर मारपीट करने वाला ई-रिक्शा चालक भी जीआरपी की गिरफ्त से दूर है। एएसआई दीपक भगत ने बताया कि आरोपी अज्ञात हैं, फरियादी को पहचान के लिए कुछ फोटो दिखाई थी लेकिन उनमें से कोई नहीं निकला, तलाश जारी है। आपको बताते चलें कि मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने भी हंगामा करते हुए थाने का घेराव किया था।
इनका कहना
आरोपी अभी तक पकड़ में नहीं आया है, उसकी तलाश की जा रही है।
-सावन सिंह कनेश, एएसआई, जीआरपी








