Advertisement

इंदौर:विधायक मधु वर्मा को आया हार्टअटैक

इंदौर की राऊ विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक मधु वर्मा को मंगलवार सुबह हार्ट अटैक आया है। उन्हें तत्काल विशेष जूपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें 48 घंटे के लिए डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

यह खबर आते ही उनसे मिलने वाले और समर्थक विशेष जूपिटर अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और विधायक महेंद्र हार्डिया हॉस्पिटल में ही मौजूद हैं.

 

राऊ से भाजपा के मधु वर्मा पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को 35522 वोटों से हराकर पहली बार विधायक बने हैं। उन्हें 151672 वोट मिले थे। मधु वर्मा पूर्व इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रह चुके हैं। मध्य प्रदेश के पिछड़ा आयोग वर्ग के कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी मिल चुका है। फिलहाल, वह बीजेपी के देवास जिले के प्रभारी के रूप में काम कर रहे हैं।

Advertisement

Related Articles