मोटरसाइकिल के सामने आया कुत्ता वृद्ध की गिरने से मौत, बहू हुई घायल

नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, बन रहे हादसे का कारण
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर में स्ट्रीट डॉग फिर हादसे का कारण बने हैं। मंगलवार को एकाएक डॉग के सामने आने पर मोटर सायकल को ब्रेक लगाने से सड़क पर गिरे एक वृद्ध की मौत हो गई है। गाड़ी पर सवार महिला घायल हो गई। एक अन्य घटना में भी डॉग की वजह से वाहन फिसलने परीक्षा देने जा रहा युवक घायल हो गया है।

मायाराम देवड़ा पिता नागू देवड़ा 65 वर्ष निवासी मताना सुबह करीब 6.40 बजे उनकी बहू ज्योति देवड़ा को बाइक पर बैठाकर नागझिरी स्थित कपड़ा फैक्ट्री में छोडऩे आ रहे थे तभी प्रेम नगर देवासरोड़ पर बाइक के सामने स्ट्रीट डॉग आ गया जिससे मायाराम की बाइक का संतुलन बिगड़ा और बहू के साथ वह गंभीर घायल हो गए।
View this post on InstagramAdvertisement
उनके बेटे सूरज देवड़ा ने बताया कि घटना के दौरान ही गांव के दूसरे लोग भी यहां से गुजर रहे थे। उन्होंने पिता व मेरी पत्नी को घायल हालत में देखा और घर पर सूचना देने के बाद उन्हें अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान पिता ने दम तोड़ दिया जबकि ज्योति का आईसीयू में उपचार जारी है। सूरज ने बताया कि मायाराम वेल्डिंग का काम करते थे और उनके 8 बच्चे हैं जबकि उसकी पत्नी ज्योति कपड़ा फैक्ट्री में सिलाई का काम करती है।
पीएम विश्वकर्मा परीक्षा देने आ रहा था
मदनलाल पिता बालू परमार 40 वर्ष निवासी गुनावदा बडऩगर सुबह अपनी बाइक से पीएम विश्वकर्मा परीक्षा देने कानीपुरा रोड़ स्थित सेंटर जा रहा था। मदनलाल ने बताया कि मुल्लापुरा रोड़ क्रास करते समय अचानक बाइक के सामने स्ट्रीट डॉग आ गया। डॉग बाइक के पहिये में फंसा जिस कारण मदनलाल उछलकर 10 फीट दूर गिरा और गंभीर घायल हो गया। राहगिरों ने 108 से उसे जिला अस्पताल पहुंचाकर परिजनों को सूचना दी। मदनलाल ने बताया कि वह मिस्त्री का काम करता है, उसके दो बच्चे हैं।
दो माह पहले भी एक व्यक्ति की हुई थी मौत
स्ट्रीट डॉग के काटने से लोगों के घायल होने की समस्या अब आम हो गई है, लेकिन चलते दो पहिया वाहन के सामने स्ट्रीट डॉग के आने से लोग गिरकर गंभीर घायल भी हो रहे हैं। दो माह पहले खाराकुआं क्षेत्र में बोहरा वृद्ध के वाहन के पीछे स्ट्रीट डॉग का झुंड पड़ा था। स्वयं को बचाने के चक्कर में उनका वाहन नाली में गिरा।
वृद्ध के सिर में गंभीर चोंट आने से वह कोमा चले गए थे और उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। इसी प्रकार कलालसेरी क्षेत्र में भी एक बोहरा महिला अपने बच्चों को एक्टिवा से स्कूल छोडऩे जा रही थी उस दौरान कुत्तों के झुंड ने उनके वाहन का पीछा किया। कुत्तों से बचने के चक्कर में उनका बच्चा चलते वाहन से गिरकर घायल हुआ था।








