गुदरी चौराहा की गली में कार के नीचे मिला घायल युवक

गला व हाथ की नस कटी थी, घायल के पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। महाकाल मंदिर के करीब गुदरी चौराहा पर कार के नीचे संदिग्ध अवस्था में एक युवक मिला है जिसके गले और हाथ पर गंभीर चोट लगी है। महाकाल थाना पुलिस ने लोगों की सूचना पर युवक को चरक अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने बताया कि थाने पर किसी व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी थी कि गुदरी चौराहा की गली में खड़ी कार के नीचे एक युवक गंभीर घायल हालत में पड़ा है।

यहां पहुंचकर उसे तत्काल चरक अस्पताल पहुंचाया। घायल के पास मिले मोबाइल पर आ रहे कॉल से पता चला कि घायल का नाम राहुल पटेल पिता हुकुमचंद पटेल निवासी एलआईजी चौराहा इंदौर है।
मोबाइल में पेटर्न लॉक लगा है इस कारण लॉक खोलने में परेशानी आ रही है। जो लोग राहुल के मोबाइल पर कॉल कर रहे हैं उसे पुलिसकर्मी रिसीव कर घटना की जानकारी दे रहे थे। हेडकांस्टेबल सतीश मालवीय ने बताया कि राहुल के परिजनों को सूचना दे दी है वह उज्जैन के लिए रवाना हो चुके हैं।
लोग बोले…रात 3 बजे की घटना
गुदरी चौराहा स्थित पानी की टंकी के पास की गली के मैदान के चारों ओर होटल स्थित हैं और बीच में मैदान है। सुबह मैदान में गुजरात पासिंग कारें खड़ी थीं और राहुल इन्हीं में से एक कार के नीचे गंभीर घायल हालत में मिला।
आसपास के लोगों का कहना था कि रात करीब 3 बजे राहुल के साथ घटना हुई। पुलिस को अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि राहुल ने स्वयं को घायल किया है अथवा उसके साथ किसी ओर ने वारदात को अंजाम दिया है।








