‘मौत’ बनकर दौड़ रहे स्ट्रीट डॉग

हर माह 500 से ज्यादा डॉग बाइट के मामले आ रहे सामने
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जनवरी से सितंबर के बीच 5 हजार से ज्यादा केसेस

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहरवासी इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक से आतंकित हैं। उनके दिमाग में बैठी यह दहशत अकारण भी नहीं है क्योंकि स्ट्रीट डॉग सडक़ों पर ‘मौत’ बनकर दौड़ रहे हैं। हाल ही में सामने आए कुछ मामलों की बात करें तो कुछ दिनों पहले एक युवक ने डॉग बाइट के चलते दम तोड़ दिया था, वहीं मंगलवार को बहू को छोडऩे जा रहे वृद्ध भी कुत्ता सामने आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होकर अस्पताल पहुंच गए।
इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। आवारा कुत्तों को पकडऩे की जिम्मेदारी नगर निगम की है लेकिन चिंता की बात यह है कि इनकी रोकथाम के लिए ना तो उनकेे पास कोई कारगर व्यवस्था है और ना ही भविष्य को लेकर कोई प्लानिंग। जिला अस्पताल के डाटा को ही देखा जाए तो हर माह आवारा कुत्तों के काटने के 500 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। जनवरी से अगस्त तक पिछले 8 माह में कुल 5,785 मामले सामने आ चुके हैं। इससे पता चलता है कि आवारा कुत्ते किस कदर खतरा बन रहे हैं।
रात में ज्यादा आतंक
दिन की अपेक्षा रात में सडक़ों पर कुत्तों का आतंक ज्यादा बढ़ जाता है। ट्रैफिक कम होने से चौराहों से लेकर कॉलोनियों तक कुत्ते रात होते ही एक्टिव हो जाते हैं और हर गुजरने वाले वाहनों के पीछे दौड़ लगाते हैं जिनसे बचने के चक्कर में चालक कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।
आयुक्त ने नहीं रिसीव किया कॉल
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक से उनके मोबाइल नंबर 99773-38856पर चर्चा की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने हमेशा की तरह कॉल रिसीव नहीं किया।

बहू को छोडऩे जा रहे बुजुर्ग की मौत, परीक्षा देने जा रहा युवक घायल
मंगलवार को मताना के रहने वाले 65वर्षीय मायाराम देवड़ा सुबह करीब 6.40 बजे उनकी बहू ज्योति देवड़ा को बाइक से नागझिरी स्थित कपड़ा फैक्ट्री में छोडऩे जा रहे थे तभी देवास रोड पर प्रेमनगर के पास उनकी बाइक के सामने अचानक स्ट्रीट डॉग आ गया जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ा और मायाराम और उनकी बहू गंभीर घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां मायाराम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि ज्योति का इलाज चल रहा है। इसी तरह बडऩगर के ग्राम गुनावदा का रहने वाला मदनलाल पिता बालू परमार बाइक से पीएम विश्वकर्मा परीक्षा देने कानीपुरा रोड स्थित सेंटर जा रहा था। मुल्लापुरा रोड क्रॉस करते समय बाइक के सामने अचानक कुत्ता आ गया और पहिए में फंस गया जिससे मदन उछलकर दूर जा गिरा। गंभीर हालत में उसे लोगों ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।








