Advertisement

हफ्ता वसूली करने वाले दो बदमाशों को पकड़ा

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शराब पीने के लिए हफ्ता वसूली करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मायाराम निवासी संगम चौराहा बडऩगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 सितम्बर की रात 1 बजे मैं अपने दोस्तों के साथ शिवम होटल ग्राम जस्साखेड़ी गया था तभी वहां पर अंकुश उर्फ छोटु व रितिक उर्फ लड्डु शराब पीने के लिए हर हफ्ते पैसे देने की मांग करने लगे पैसे नहीं देने पर मारपीट की।

 

पुलिस ने बदमाशों के घर पर दबिश देकर अंकुश उर्फ छौटु पिता दिलीप 31 वर्ष निवासी व्यास कालोनी, रितिक उर्फ लड्डु पिता सुरेश 28 वर्ष निवासी खोपदरवाजा को गिरफ्तार कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि अंकुश उर्फ छोटू के खिलाफ पूर्व में भी सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कृत्य, जानबूझकर चोट पहुंचाने व धमकी देने, जुआंं अधिनियम की धाराओं में 5 प्रकरण दर्ज है।

Advertisement

पुलिस ने दो सटोरियों को पकड़ा, 19 हजार रुपए जब्त किए

उज्जैन। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो सटोरियों को पकडक़र 19 हजार रुपए व सामान जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि तोतला मार्ग तराना व नाचनमोड़ उज्जैन रोड़ पर बदमाशों द्वारा सट्टा करने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम तोतला मार्ग पहुंची जहां रमेशचंद्र पिता लालू 35 वर्ष निवासी ग्राम भूखी सट्टा करते दिखा उसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। वही नाचनमोड से रईस पिता शहजाद 27 वर्ष निवासी खाकरीपुरा सट्टा करते पकड़ाया। पुलिस द्वारा दोनों के खिलाफ धारा 4(ए) पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के तहत् प्रकरण दजऱ् कर किया गया। पुलिस ने बताया कि रईस के विरुद्ध पूर्व में भी थाना तराना पर सट्टा एक्ट के 4 प्रकरण दर्ज हैं। दोनों आरोपियों से 19 हजार रुपए व उपकरण जब्त किया है।

Advertisement

Related Articles