Advertisement

एक साथ दो पाठ्यक्रम में कर सकते हैं पढ़ाई

भोज मुक्त विश्वविद्यालय की विद्यार्थियों को सुविधा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। भोज मुक्त विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को पढऩे की खास सुविधा प्रदान की है। इसके तहत विद्यार्थी एक साथ दो पाठ्यक्रम में कर सकते हैं। उधर विवि को 34 पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए अनुमोदन प्राप्त हो चुका है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय से प्रदेश के विद्यार्थी अब एक साथ दो पाठ्यक्रम पूरा कर सकते हैं। एक पाठ्यक्रम किसी भी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से नियमित विद्यार्थी के रूप में है, जबकि दूसरा भोज विवि से दूरस्थ माध्यम के तहत है। विद्यार्थी चाहे तो एक साथ दोनों पाठ्यक्रम भोज विवि से भी पूरा कर सकते हैं।

Advertisement

विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 15 नवंबर तक निर्धारित की गई है। प्रवेश के लिए इच्छुक विधार्थी एमपी आनलाईन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। भोज मुक्त विश्वविद्यालय शासकीय दूरस्थ शिक्षा संस्थान को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो से 34 पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए अनुमोदन प्राप्त हो चुका है।

इनमें शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिन पाठ्यक्रमों के लिए अनुमोदन प्राप्त हुआ है। उनमें सामान्य कला, वाणिज्य व विज्ञान स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के साथ-साथ प्रबंधन एवं रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम भी शामिल हैं।

Advertisement

इन पाठ्यक्रमों में कर सकते हैं पढ़ाई

जिन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई है।इनमें बीए, बीएससी, बीकरम, बीबीए, बीएड, बीएड सामान्य शिक्षा, विशेष शिक्षा, बीसीए, लाइब्रेरी और इनफार्मेशन साइंस में बैचलर डिग्री, जर्नलिज्म में बैचलर डिग्री के साथ-साथ नवीन पाठ्यक्रम बीएससी(सायबर सिक्योरिटी) एवं बीएससी (डेटा साइंस) संबंधी पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं।

पीजी डिग्री पाठ्यक्रमों में जंतु विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिंदी, भौतिक, रसायन शास्त्र, गणित, वनस्पति विज्ञान, सूचना तकनीक, समाजशास्त्र, समाज कार्य, राजनीति शास्त्र, भूगोल, अंग्रेजी और पत्रकारिता के अतिरिक्त सायबर सिक्योरिटी में पीजी डिग्री पाठ्यक्रम को भी अनुमोदित किया गया है।

इसके अलावा एमबीए(सामान्य) और एमबीए(मटेरियल मैनेजमेंट), एमसीए, बीएससी (डेटा साइंस), बीएससी(सायबर सिक्योरिटी) के अलावा स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में मैनेजमेंट लाजिस्टिक एवं सप्लाई चैन, सायबर सिक्यूरिटी शामिल है ।

Related Articles