अक्षरविश्व न्यूज इंदौर। इंदौर के विजयनगर पुलिस ने एनराईज बाय सयाजी में हुए लाखों के गबन को लेकर होटल के ऑपरेशन डायरेक्टर और मैनेजर पर केस दर्ज किया है।
प्रकरण में करीब 62 लाख से ज्यादा के गबन के आरोप लगे हैं। शिप्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में इन अफसरों ने अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर बर्थडे, कॉकटेल और सगाई पार्टी में प्लेटों से सर्व होने वाले बिल का पेमेंट हाथों हाथ बांट लिया। इतना नहीं उन्होंने यहां से शराब की बोतलें भी चुराईं।
शिप्रा होटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मुख्य कॉर्पोरेट ऑफिस विजय नगर में है। कंपनी सयाजी नाम से होटल चेन संचालित करती है। इसका एक होटल एनराईज बाय सयाजी राऊ के नजदीक पिगडंबर में है। पुलिस की जांच में आरोपियों ने माना कि वे कस्टमर्स को ज्यादा सुविधाएं देकर कम रुपए का बिल बनाते थे। वास्तविक बिल में कस्टमर्स को छूट देकर कुछ रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराते थे।