शहर से जुड़े एमडी ड्रग्स के तार

भोपाल में जब्त 1814 करोड़ की एमडी ड्रग्स का मामला
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। भोपाल में जब्त की गई 1814 करोड़ की एमडी ड्रग्स ने एक बार फिर उज्जैन को सुर्खियों में ला दिया है। यहां हलचल मची हुई है कि नशे के इन सौदागरों के पास उज्जैन से एसीट्रॉन सॉल्वेंट और ब्रोमीन जैसा रासायनिक पदार्थ किसके द्वारा सप्लाय किया जाता था। शहर के औद्योगिक क्षेत्र में ऐसी कई फैक्ट्रियां हैं जो फार्मेसी के लिए मशहूर हैं। फिलहाल पुलिस ने यहां के कनेक्शन के लिए कोई स्वीकारोक्ति नहीं की है।

गौरतलब है कि गुजरात एटीएस और एनसीबी दिल्ली ने भोपाल पुलिस को विश्वास में लेकर बंगरोदा औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री से 1814 करोड़ का एमडी ड्रग्स बरामद किया है। इस ड्रग्स को बनाने में जो कच्चा माल इस्तेमाल किया जाता है वह 5 हजार किलो बरामद होना बताया गया है।
नशेडिय़ों की धरपकड़ जारी
कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को स्मैक, शराब का नशा करने वाले एक दर्जन से अधिक युवकों को पकड़ा और थाने लाकर पूछताछ की। इनमें से 3 के खिलाफ 151 की कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया व बाकी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने वसीम उर्फ डील, शादाब, टीपू, अमन, सोहेल, चाहत उर्फ तारीक, अमान आगर नाका और अमान कोट मोहल्ला को पकड़ा था।
इनमें से 3 युवकों पर केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि शादाब पिता हमीद निवासी मिल्कीपुरा को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है। मामले में एसपी का कहना है कि यह लोग स्मैक आदि का नशा करने के आदी हैं। 4 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। नशेडिय़ों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान स्तर पर कार्रवाई पूर्व से जारी है। इसका एमडी ड्रग्स से कोई लेना-देना नहीं है।
हमारे पास कोई सूचना नहीं
एमडी ड्रग्स के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा से बात की गई। उन्हें बताया गया कि एमडी ड्रग्स का जो मामला सामने आया है उसमें उज्जैन का कनेक्शन है। रॉ मटेरियल यहीं से सप्लाय किया जाता था। एसपी ने कहा कि उन्हें इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है और न ही किसी राज्य अथवा शहर के अफसरों ने कोई सूचना दी है।










