दुर्गा वाहिनी व मातृ शक्तियो का संचलन निकला

By AV NEWS

मक्सी :ग्राम सिरोलिया में दुर्गा वाहिनी व मातृ शक्तियो के द्वारा शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया। संचलन निकला जिसका जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया.

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृशक्ति व बहिने शामिल हुई ।दुर्गा वाहिनी की बहनों ने सफेद सलवार-कुर्ता, भगवा दुपट्टा, हाथ में शस्त्र लिए शौर्य के प्रतीक शस्त्रों का पूजन किया। 

Share This Article