Advertisement

तबीयत बिगड़ने की खबरों पर रतन टाटा का बयान

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने अपनी तबीयत को लेकर बयान जारी किया है। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में जांच के बाद टाटा की ओर से कहा गया है कि वे ठीक हैं। और रूटीन जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। रतन टाटा ने एक्स पर पोस्ट किए गए अपने बयान में कहा कि अपनी तबीयत से जुड़ी अफवाहों की जानकारी मुझे है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये सभी दावे गलत हैं। इस समय उम्र संबंधी चेक अप्स और उससे जुड़ी दूसरी मेडिकल कंडीशन की जांच करवा रहा हूं। आपके चिंतित होने की कोई वजह नहीं है। मैं ठीक हूं और पब्लिक के साथ मीडिया से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाहों से बचें।

 

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक रतन टाटा को रात के 12.30 से 1 बजे के बीच अस्पताल ले जाया गया। खबरों के मुताबिक टाटा के ब्लड प्रेशर में गिरावट देखी गई थी। टाटा को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। इसके बाद ही सोमवार की दोपहर टाटा की ओर से बयान जारी किया गया।

Advertisement

बता दें कि रतन टाटा की उम्र 86 साल है। उन्हें आईसीयू वार्ड में रखा गया है। जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ शाहरुख अस्पी गोलवाला के नेतृत्व में इंटेंसिव केयर स्पेशलिस्ट की एक टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है। रतन टाटा ने बयान जारी करते हुए कहा कि मेरे बारे में सोचने के लिए आप सबका शुक्रिया।

Advertisement

Related Articles