महाकाल मंदिर सिक्योरिटी गार्ड को पुलिसकर्मी के पुत्र ने धमकाया

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। प्रतिबंधित क्षेत्र में बाइक लेकर पहुंचे युवक को सिक्योरिटी गार्ड ने रोका तो उसने जान से मारने की धमकी दी।
महाकाल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार किया है। सुधीर देवधरे पिता अशोक देवधरे निवासी विद्यापति नगर नानाखेड़ा महाकालेश्वर मंदिर में सिक्योरिटी गार्ड है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सुधीर ने बताया कि उसकी ड्यूटी बड़ा गणेश क्षेत्र में लगी थी। दोपहर 12 से 1 बजे के बीच नीतेश उर्फ छोटू पिता कृष्ण बहादुर बाइक लेकर आया और प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंच गया। उसे सुधीर ने बाइक हटाने को कहा तो नीतेश ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

सुधीर ने बताया कि ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ा तो नीतेश ने उनके साथ भी अभद्रता की। पुलिस ने सुधीर की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर नीतेश उर्फ छोटू को हिरासत में लिया है।









