Advertisement

रेलवे यार्ड से सिग्नल विभाग की केबल चुराते दो बदमाश पकड़ाए

लोडिंग ऑटो व चोरी की केबल जब्त

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। रेलवे यार्ड में घुसकर यहां से सिग्नल विभाग की केबल चोरी करने वाले दो बदमाशों को आरपीएफ की टीम ने रंगे हाथों पकडक़र चोरी की केबल व लोडिंग ऑटो जब्त किया है।

 

आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल अब्दुल हाफिज़़ खान द्वारा ड्यूटी ऑफिसर उपनिरीक्षक यशपाल सिंह को मोबाइल पर रेलवे सिग्नल विभाग की चोरी करने में पकड़े गए आरोपियों की सूचना दी गई। ऑफिसर यार्ड स्थित माधव नगर रेलवे कॉलोनी पहुंचे जहां स्टाफ व हेड कांस्टेबल बनेसिंह ने एक लोडिंग रिक्शा के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ा हुआ था। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों ने अपने नाम आकाश उर्फ रवि बैरागी पिता पूरनलाल 35 वर्ष निवासी विध्यापति नगर, पुरुषोत्तम पिता गोपाल निंबोरिया उम्र 26 वर्ष निवासी मंछामन कॉलोनी के सामने, कवेलू कारख़ाना बताया।

Advertisement

रेकी के बाद दिया था वारदात को अंजाम

अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि उन्होंने पूर्व में की गई रेकी के बाद 6 अक्टूबर की रात 4.30 बजे पुरुषोत्तम का लोडिंग रिक्शा लेकर कॉलोनी में आना व कॉलोनी के एक आवास के नजदीक पड़ी रेलवे सिग्नल विभाग की केबल के ढेर में से 6 कोर केबल लंबाई करीबन 24 मीटर व सिग्नल पावर केबल लंबाई करीबन 78 मीटर की चोरी कर लोडिंग रिक्शा मे भरकर ले जाना कबूला।

Advertisement

आरपीएफ अफसरों ने मामला रेल संपत्ति की चोरी का पाने पर मौके पर दो पंचों को तलब कर कार्यवाही करते हुए चुराई उक्त केबल को मय लोडिंग रिक्शा जप्त किया अन्य आवश्यक कार्यवाही व वीडियोग्राफी कर पकड़ा कर पोस्ट पर लाये, लुक आफ्टर निरीक्षक देवास को अवगत कराया व आगे की जांच उपनिरीक्षक धीरज राठोड़ को सुपुर्द की।

दोनों आरोपियों के कथन दर्ज किए गए जिसमें उन्होंने लालच में आकर पहली बार रेलवे संपत्ति की चोरी करना स्वीकार करते हुए केबल को अपने पास रखकर जो भी खरीददार उनसे खरीदता उसे बेच देना बताया । दोनों आरोपियों का अपराध धारा 3 आरपी(यूपी)एक्ट का पाने पर उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया। दोनों आरोपियों की निवास की तसदीक कराने के बाद रेलवे न्यायालय मे उपस्थित होने के सूचना पत्र पर छोड़ा।

Related Articles