चेन स्नेचिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

थाना महाकाल, नागझिरी व सायबर क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को मिली सफलता
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इंदौर से उज्जैन आकर करते थे वारदात

उज्जैन। चेन स्नेचिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए सोने की दो चेन एवं अन्य सामग्री सहित घटना में प्रयुक्त बाइक को जप्त किया गया है। आरोपी पेशेवर लुटेरे और नकबजन है, जिन पर तीन दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों का पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम गुरुप्रसाद जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व नीतेश भार्गव के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक क्राइम योगेश तोमर के नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम एवं महाकाल व नागझिरी थाने की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया। जिनके पास से सोने की चेन एवं अन्य सामान जप्त किया गया। जिसकी कीमत ६ लाख ५० हजार रुपए है।
यह हुई थी घटनाएं :
पहली घटना 11 सितम्बर 2024 को हुई चैन्नई निवासी फरियादी द्वारा महाकाल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नृसिंह घाट पर उसकी सास की चेन वाला मंगलसूत्र चोरी हो गया है, जिस पर महाकाल थाना पुलिस ने अपराध क्र. 503/24 धारा 303(2) बी एन एस पंजीबद्ध किया गया।
दूसरी घटना नागझिरी निवासी फरियादिया ने नागझिरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह मालनवासा स्थित घर जा रही थी, तब रास्ते में आरोपियों ने उसके गले से चेन छीन ली और बाइक पर बैठकर भाग गए। इस पर नागझिरी पुलिस ने अपराध क्र. 254/23 धारा 392, 34 भ.द.वि पंजीबद्ध किया गया।
आरोपियों का विवरण –
आरोपी किशोर पिता अंतर सिंह राठौड़ उम्र 50 साल निवासी भवानी नगर बाणगंगा इंदौर के विरुद्ध पूर्व में भी इन्दौर, देवास, बुरहानपुर, उज्जैन में मारपीट, गाली-गलौच, चोरी, लूट, डकैती हत्या का प्रयास, आबकारी, आम्र्स अधिनियम सहित गंभीर धाराओं के लगभग 42 अपराध दर्ज हैं।
आरोपी नवीन वर्मा पिता सियाराम वर्मा उम्र 40 साल निवासी महेश यादव नगर बाणगंगा इंदौर के विरुद्ध पूर्व में भी इन्दौर में मारपीट, गाली- गलौच, चोरी, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, आबकारी, आम्र्स अधिनियम सहित गंभीर धाराओं के लगभग कुल 9 अपराध पंजीबद्ध हैं।
इनका रहा सहयोग –
आरोपियों की गिरफ्तारी में महाकाल थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह, नागझिरी थाना प्रभारी कमल निगवाल, उनि प्रतीक यादव, भूपेंद्र चौहान, गमर मंडलोई, सउनि सुरेंद्र पंवार, प्रधान आरक्षक राजपाल सिंह यादव, भूपेंद्रसिंह चौहान, कैलाश देवड़ा, प्रकाश अलावा, कुलदीप भारद्वाज, सोमेन्द्र दुबे, रूपेश बिड़वान राजपाल, प्रेम समरवाल, अनीस मंसूरी आदि का सहयोग रहा।









