बारहवीं की छात्रा की कुएं में डूबने से मौत

उज्जैन। 12 वीं की छात्रा कुएं के पास पानी पीने पहुंची और पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया। तनीशा पिता गोकुल बरवड़ा 16 वर्ष निवासी लाम्बीखेड़ी घोंसला थाना राघवी परिजनों के साथ खेत पर सोयाबीन काटने गई थी। वह पानी पीने कुएं पर पहुंची और पैर फिसलने से गहरे कुएं में जा गिरी। परिजनों ने उसकी लाश कुएं में देखी और अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि तनीशा के पिता मजदूरी करते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement

Advertisement









