माता पिता के सो रहा था 5 वर्ष का बेटा दरवाजा खोलकर हुआ लापता

थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ 1 घंटे में तलाश कर परिजनों को सौंपा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। महाराष्ट्र से उज्जैन दर्शन करने आए दंपत्ति का 5 वर्षीय बेटा होटल से लापता हो गया। उन्होंने महाकाल थाने पर सूचना दी। थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार ने अपनी टीम के साथ बालक को 1 घंटे में तलाश कर परिजनों को सौंपा।

रोहन निवासी मुम्बई अपनी पत्नी प्रेरणा व बेटे रिदान 5 वर्ष के साथ गुरूवार रात उज्जैन दर्शन करने आए। रोहन ने बताया कि वह होटल में ठहरे थे। सुबह 4 बजे भस्म आरती करने मंदिर गए। मंदिर से होटल लौटकर सो गए। इसी बीच रिदान दरवाजा खोलकर कहीं चला गया। दरवाजा खुला देखकर रोहन व प्रेरणा घबराए। उन्होंने होटल मैनेजर अमिर से बेटे के बारे में पूछा। सीसीटीवी कैमरे देख जिसमें बेटा होटल से बाहर जाता दिखा। टीआई परिहार को रिदान लोहे के पुल पर मिला उसे परिजन के सुपुर्द किया।








