अफसर ने लिखी चिट्ठी, आज साहब के निर्देश पर वाल्व नहीं खोलना है…!

नतीजा… उत्तर क्षेत्र में पानी सप्लाई नहीं हुआ
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर में जल प्रदाय को लेकर बड़ा रोचक मामला सामने आया है, जो अब तूल पकड़ सकता है। दरअसल, उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा वार्डों में पेयजल की सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हुई। इसका कारण खोजा गया तो पता चला एक अफसर निर्देश दे गए कि आज वाल्व नहीं खोलना है। यह निर्देश अक्षरविश्व के पास उपलब्ध है। रोज पेयजल प्रदाय के चक्कर में पानी की टंकियों को भरने के लिए पीएचई में एक अलग जोरआजमाइश चल रही है।

टंकियों को भरने के लिए उत्तर और दक्षिण क्षेत्र में बूस्टिंग वाल्व लगाए गए हैं। शुक्रवार को उत्तरक्षेत्र में बूस्टिंग वाल्व न खोलने का निर्देश दक्षिण क्षेत्र के सहायक यंत्री शिवम दुबे ने दिया। इसे पीएचई के कंट्रोल रूम में भी दर्ज किया गया। इससे उत्तर क्षेत्र की पानी की टंकियां पूरी तरह से समय पर भर नहीं सकीं।
वार्ड 3, 4, 5, 6 और 7 सहित अन्य वार्डों में पानी कम दबाव से या कहीं पहुंचा नहीं। इसको लेकर पार्षद राजेश बाथम, शिवेंद्र तिवारी और जल कार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा मौके पर पहुंचे। तब पता चला सहायक यंत्री के निर्देश पर बूस्टिंग का समय बदल दिया गया।
क्यों किया अचानक बूस्टिंग में बदलाव…
सवाल बूस्टिंग के समय में अचानक बदलाव क्यों किया गया। पार्षदों ने आरोप लगाया कि दक्षिण क्षेत्र में सप्लाई प्रभावित न हो, इसके लिए तो ऐसा नहीं किया। अधिकारियों ने जवाब दिया कि प्रयोग के तौर पर ऐसा किया गया।
निर्देश रजिस्टर में दर्ज
दुबे साहब के आदेश पर सुबह 4 बजे दरगाह चौराहा पर जो वाल्व बूस्टिंग और सफाई के लिए खोला जाता है, उसे आज न खोला जाए।
इसलिए तो नहीं हुई गड़बड़…
दरअसल, शिवम दुबे दक्षिण क्षेत्र के प्रभारी हैं और सहायक यंत्री दिलीप नौधाने उत्तर क्षेत्र के, लेकिन शुक्रवार को उत्तर क्षेत्र में दक्षिण क्षेत्र के प्रभारी दुबे ने निर्देश देकर बूस्टिंग वाल्व बंद करा दिए। सूत्रों के अनुसार गुरुवार शाम को अधिकारियों की एक बैठक हुई थी। माना जा रहा है कि इस बैठक में कोई निर्णय तो नहीं हुआ।








