अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पशु चोरी के मामले में फरार ईनामी बदमाश को भाटपचलाना पुलिस ने देशी कट्टे, जिंदा कारतूस और दो भैंसों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि 30 मई को ग्राम कमठाना में रहने वाले व्यक्ति के बाड़े में बंधी 6 भैंस अज्ञात बदमाश ने चोरी कर ली थी। इसी प्रकार ग्राम राजपूत रायती में रहने वाले व्यक्ति ने भी 4 भैंस चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों मामलों में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा लेकिन आरोपी राजू पिता जवा 30 वर्ष निवासी ग्राम छोटी संगत चौकी खवासा जिला झाबुआ तभी से फरार था।
पुलिस अधीक्षक द्वारा 7 अक्टूबर को उसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। पुलिस टीमें जवा की तलाश में लगी थी इसी दौरान बदमाश को ग्राम कमठाना के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान जवा के पास से देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पूछताछ के बाद पुलिस ने जवा की निशानदेही पर दो भैंसें कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए की बरामद की। पुलिस ने बताया कि जवा की उन्हेल एवं बिलपांक पुलिस को भी तलाश थी। उसके खिलाफ पूर्व से चोरी, अपहरण, छेड़छाड़ व अनैतिक कार्य के 8 से अधिक केस दर्ज हैं।
नकली नोट चलाने वाले आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ
उज्जैन। चिमनगंज थाना पुलिस ने नकली नोट चलाने का प्रयास करने वाले दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिंटू मालवीय निवासी नागझिरी और उसके साडू भाई भेरूलाल सोलंकी निवासी देवास को नकली नोट के साथ पकडक़र पूछताछ शुरू की गई है। पिंटू मालवीय चिमनगंज क्षेत्र में एक दुकान पर 100 रुपए के नकली नोट देकर सामान खरीदने का प्रयास कर रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि प्रिंटर की मदद से 100 रुपए के नकली नोट छापे जा रहे थे। पुलिस द्वारा दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है।